राजोद~कोविड-19 टीकाकरण टीम को पीपीई कीट दिया~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

राजोद~सोमवार को प्राथ. स्वा. केन्द्र राजोद  कन्या हासे.स्कूल में (बस स्टैंड) में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर 45+ के 165  व्यकियों में कोविशील्ड कि दूसरी डोज का टीकाकरण हुआ,में टीम को *"चाईल्ड फंड इंडिया"  (प्रोजेक्ट होप)* से  पीपीई कीट व थर्मामीटर दिनेश डोड द्वारा दिया गया।   वहीं मेडिकल आफीसर डां. ओपी परमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लगवाने के लिए पहुच रहे है / सत्र स्थल पर  सुपरवाइजर रमेश भुरिया, मुमताज खान,सागर ओहरी,जानकी चोहान, ज्योति वर्मा, कल्पना गोखले,  संगीता भुरिया, तेजा,निशा शर्मा,राजकुँवर,ऑपरेटर राधेश्याम, तूफानसिंह बेनल,  आगंनवाडी,व आशा कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत राजोद का सहयोग रहा।


Share To:

Post A Comment: