।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 05 जुलाई 2021 सोमवार संवत् 2078 मास आषाढ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि रात्रि 10:31 बजे तक रहेगी पश्चात् द्वादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 05:50 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:11 बजे होगा । भरणी नक्षत्र दोपहर 12:12 बजे तक रहेगा पश्चात् कृतिका नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मेष राशि मे सायं 06:59 बजे तक भ्रमण करते हुए वृषभ राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल प्रातः 07:31 से 09:12 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:03 से 12:58 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*--: विशेष :--*
आज योगिनी एकादशी व्रत स्मार्त व वैष्णवों का , गुरु हरगोविंद सिंह जयंती , सूर्य पुनर्वसु नक्षत्र मे ।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आज आप स्फूर्तिली ताजगीपूर्ण सुबह से दिन का आरंभ करेंगे । घर में मित्रों और सगे - सम्बंधियों के आवागमन से खुशीयाली का माहौल रहेगा । उनसे मिली हुई आकस्मिक भेंट से आनंदित रहेंगे । आर्थिक लाभ हो सकता है । प्रवास हेतु तैयारी रखें । नये कार्य आरंभ कर सकते हैं । उत्तम भोजन मिलेगा ।
वृषभ :~ आज किसी भी प्रकार के अविचारी कदम या निर्णय लेने मे विचार करे । किसी से गलतफहमी हो सकती हैं । खराब स्वास्थ्य से मन उदास रहेगा । परिवार में स्नेहियों का विरोध से मतभेद होगा जिससे ग्लानि होगी । परिश्रम का उचित मुआवजा न मिलने से निराशा होगी । दिन खर्चीला होगा ।
मिथुन :~ आज आपको सामाजिक , आर्थिक तथा पारिवारिक क्षेत्र में लाभ हो सकता है । समाज में मान - प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । मित्रों से लाभ भी होगा और उन पर खर्च भी करेंगे । सुंदर जगह पर पर्यटन पूरे दिन को हर्षोल्लासपूर्ण बना देगा । जीवनसाथी की खोज के लिए अनुकूल दिन है । पत्नि तथा पुत्र के साथ अधिक संवादिता रहने से दांपत्यजीवन में मधुरता रहेगी ।
कर्क :~ आज नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहन से आपका उत्साह बढेगा । वेतन वृद्धि या पदोन्नति होगी । माता तथा परिवार से अधिक निकटता रहेगी । मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से खुश रहेंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । सरकारी कार्यों में अनुकूलता रहेगी ।
सिंह :~ आज आलस , थकान और ऊबन आपके कार्य करने की गति कम करेंगे । पेट की बिमारी से अस्वस्थता रहेगी । नौकरी व्यवसाय में विघ्न संतोषियों की वाधकता प्रगति में बाधक बनेगी । उच्च पदाधिकारियों से आज दूर ही रहे । क्रोध को वश में रखना आवश्यक है । धार्मिक कार्यों या यात्रा - प्रवास से भक्तिभाव प्रकट होंगे और मन की अशांति दूर कर सकेंगे ।
कन्या :~ आप मन और संयम को आज के दिन को मंत्र बनाए क्योंकि स्वभाव की उग्रता किसी से भी मनमुटाव करवा सकती है । हितशत्रु विघ्न डालेंगे , इसलिए सचेत रहें । नए कार्य स्थगित रखें । जलाशय से दूर रहे । खर्च अधिक होगा । गूढ़ विद्याओं और रहस्यमय बातों में रुचि रहेगी ।
तुला :~ आज दैनिक कार्यों के बोझ से हल्का होने के लिए आप पार्टी , सिनेमा , नाटक या पर्यटन का आयोजन करेंगे और मित्रों को आमंत्रित करेंगे । विपरीत लिंगीय व्यक्तियों या प्रियतमा के साथ सामिप्य आनंद देगा । नए वस्त्रालंकार खरीदने या परिधान बनाएंगे । सार्वजनिक मान - सम्मान बढेगा । जीवनसाथी के उष्मापूर्ण सानिध्य का जी भरकर आनंद उठाएँगे ।
वृश्चिक :~ आज पारिवारिक शांति का माहौल आपके तन - मन को स्वस्थ रखेगा । निर्धारित काम में सफलता मिलेगी । नौकरी में साथी कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा । प्रतिस्पर्धियों और शत्रुओं की चाल निष्फल होगी । ननिहाल पक्ष से लाभ होगा । आर्थिक लाभ होगा । अनायास खर्च होगा । बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा ।
धनु :~ आज आपका संतानों के स्वास्थ्य और पढ़ाई की चिंता से मन व्यग्र रहेगा । पेट सम्बंधी बीमारियाँ परेशान करेंगी । कार्य की असफलता से हताश रहेंगे । गुस्से को वश में रखे । साहित्य , लेखन तथा कला के प्रति गहरी रुचि रखेंगे । प्रियजन के साथ मुलाकात रोमांचक रहेगी । वाद - विवाद तथा चर्चा में भाग न ले ।
मकर :~ आज आपको ताजगी एवं स्फूर्ति के अभाव से अस्वस्थता रहेगी । मन चिंतित रहेगा । परिवार के सदस्यों से अनबन या तकरार होने से मन में खिन्नता रहेगी । समय से भोजन और अनिद्रा की स्थिति रहेगी । स्त्री वर्ग से कोई नुकसान होगा अथवा उनके साथ किसी कारण से तकरार होगा । धन खर्च और अपयश से संभले ।
कुंभ :~ आज आपका मन चिंता मुक्त होने से उत्साह में भी वृद्धि होगी । बुजुर्गों और मित्रों से लाभ हो सकता हैं । स्नेहमिलन या प्रवास से मित्रों एवं स्वजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत कर सकेंगे । प्रिय व्यक्तियों का साथ और दांपत्यजीवन में अधिक धनिष्ठता होगी । आर्थिक लाभ और सामाजिक मान प्रतिष्ठा के अधिकारी बनेंगे ।
मीन :~ आज आपके लिए आर्थिक आयोजन हेतु शुभ दिन है । निर्धारित कार्य पूरे होंगे । आय बढ़ेगी । परिवार में सुख - शांति का वातावरण रहेगा । सुरुचिपूर्ण भोजन प्राप्त होगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा मन की स्वस्थता बनाए रख सकेंगे ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: