*मनावर~ मेल में धार जिले के नागदा से आये झूला व्यापारी का देड़ लाख का झूला उन्नीस हजार में बेचने वाले मिश्रीलाल नटवर को न:पाः कर्मचारीयों द्वारा राशी एकत्रित कर झूला वापस दिलवाया*~~
*सीएमओ प्रदीप शर्मा की विशेष पहल पर झूला व्यापारी ने दिया सभी कर्मचारीयों को साधुवाद*~~
*नःपा: कर्मचारीयों ने मिलकर की नगद राशी की व्यवस्था*~~
मनावर = नगर में मंगलादेवी गणतंत्र मेले में अपना व्यापार करने आये व्यापारीयों को भारी नुकसान का सामना करना पडा था। जिला प्रशासन द्वारा जिले में धारा 144 एवं मेलो पर रोक लगाने के कारण चल रहे मेले पर अचानक निरस्त हो जाने से कई परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया तथा झूला व्यापारी मिश्रीलाल के सामने वापस आपने घर लौटने के लिए किराया की भी व्यवस्था नही हो पा रही थी। गणतंत्र श्री मंगला माता मेले में धार जिले के नागदा से अपना झूला लेकर व्यापार करने आये मिश्रीलाल के सामाने आर्थिक संकंट आ गया था। घर जाने के लिये किराया नही था तो तब अपना 1 लाख 50 हजार का झूला मात्र 19 हजार दो सौ चालीस रूपये में भंगार में बेच दिया था। जिसकी जानकारी सीएमओ प्रदीप शर्मा को लगी। सीएमओ प्रदीप शर्मा ने मानवता के नाते सभी नःपाः कर्मचारीयों से थोडी थोडी राशी एकत्रित कर आज 10 मार्च को मैला मैदान पहुचकर झूला व्यापारी को राशी लोटाई गई तथा जो झूला भंगार में बेच दिया था उसे वापस झूला भी लोटाया गया। झूला व्यापारी मिश्रीलाल नटवर अपनी आंखे में गम और खुशी के आंसु लाते हुऐ बताया कि मनावर में मेला लगने की सूचना मिली तो कर्ज लेकर झूला खरीदा तथा झूला लेकर मेले में बडी आशा के साथ लगाया था कि लाकडाऊन के बाद पहला मेला है अच्छा चलेगा तथा सारा आर्थिक संकंट दूर होगा लेकिन ऐसा न हुअा और कोरोना के बड़ते मामले को देखते हुआ प्रशासन ने मेला बंद करने आदेश अा गये। मिश्रीलाल ने कहा कि मेरे सामने झूला बेचने के अलावा कोई रास्ता नही था। मिश्रीलाल ने अपनी पत्नी संगीता जो हर जगह साथ रहती उसे मनाकर अपना झूला बेचने का निर्णय लिया। नःपाः सीएमओ प्रदीप शर्मा एवं मेला समिती कर्मचारीयों की पहल पर मिश्रीलाल नटवर को भंगार व्यापारी से अपना झूला वापस मिल गया और राशी भी मिल गई। झूला व्यापारी मिश्रीलाल ने सभी को सहयोग के लिये हाथ जोडकर धन्यवाद दिया। नःपाः अध्यक्ष संगीता शिवराम पाटीदार ने कहा कि मेला व्यापारीयों के मुसीबत की घडी में हम साथ है हमारी परिषद से जो भी मदद बनेगी उसे हम करने का पूरा प्रयास करेगे। इस अवसर पर नःपाः कर्मचारी सुदामा चौहान, प्रदीप श्रीवास्तव, रज्जू सारण, इंजीनियर चंचल सेनानी, ऋतुराज साकले, अनिल रेवाल, काना तोमर, गौतम मालवी सहीत कई कर्मचारी मोजूद थे।
Home
धार
*मनावर~ मेल में धार जिले के नागदा से आये झूला व्यापारी का देड़ लाख का झूला उन्नीस हजार में बेचने वाले मिश्रीलाल नटवर को न:पाः कर्मचारीयों द्वारा राशी एकत्रित कर झूला वापस दिलवाया*~~
*सीएमओ प्रदीप शर्मा की विशेष पहल पर झूला व्यापारी ने दिया सभी कर्मचारीयों को साधुवाद*~~
*नःपा: कर्मचारीयों ने मिलकर की नगद राशी की व्यवस्था*~~
Post A Comment: