।।  *सुप्रभातम्*  ।।
                ।।  *संस्था  जय  हो*  ।।
        ।।  *दैनिक  राशि  -  फल*  ।।
        आज दिनांक 10 मार्च 2021 बुधवार संवत् 2077 मास फाल्गुन कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि दोपहर 02:41 बजे रहेगी पश्चात् त्रयोदशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:43 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:30 बजे होगा । श्रवण नक्षत्र रात्रि 09:03 बजे तक रहेगा पश्चात् धनिष्ठा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मकर राशि मे दिनरात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल दोपहर 12:29 से 01:58 बजे तक रहेगा । दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो पिस्ता का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।।  जय  हो  ।।

                  *ज्योतिषाचार्य*
          डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
          श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
                  मो. नं.  9425491351

                    *आज का राशिफल*

          मेष :~ आज आपका दिन मिश्र फलदायी रहेगा । परिवारजनों से महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे । घर की साज - सज्जा मे परिवर्तन कर सकते है । ऑफिस या व्यवसाय में अधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी । सरकारी लाभ मिल सकता है । ऑफिस के कार्य से यात्रा करनी पडेगी । कार्यभार बढ़ सकता है । शारीरिक थकान के साथ थोड़ी अस्वस्थता होगी ।

          वृषभ :~ आज नए कार्य की प्रेरणा मिलेगी और आप उन्हें प्रारंभ कर पाएँगे । किसी धार्मिक स्थल की यात्रा से मन भक्तिमय होगा । लंबे प्रवास का योग है । दूर स्थित स्नेहीजन या मित्रों के शुभ समाचार मिलेंगे । परेदश जाने की संभावना होंगी । व्यापार में आर्थिक लाभ हो सकता है । स्वास्थ्य मध्यम रहेगा ।

          मिथुन :~ आपका आज का दिन प्रतिकूल है अतः सावधान रहें । नए कार्य का प्रारंभ न करें । क्रोध से कुछ अनिष्ट न हो, इसका ध्यान रखे । नया इलाज या शल्यचिकित्सा आज न करवाएँ । अधिक खर्च होने से तंगी रहेगी । घर में या ऑफिस में वाणी पर संयम रखने से झगडा या विवाद टाल सकेंगे । समयानुसार खान - पान की व्यवस्था नहीं हो पाएगी । ईश्वर की आराधना से शांति मिलेगी ।

          कर्क :~ आज का संपूर्ण दिन आनंद - प्रमोद तथा मनोरंजन में बीतेगा । आनंद - प्रमोद के साधन , वस्त्र इत्यादि की खरीद होगी । प्रणय में सफलता मिल सकती है । उत्तम भोजन , वाहन - सुख के साथ प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । व्यावसाय में लाभ होगा । तंदुरस्ती अच्छी रहेगी ।

          सिंह :~ घर में शांति का वातावरण रहेगा । आफिस में सहकर्मियों से कम सहयोग मिलेगा । दैनिक कार्यो में कुछ रुकावटें आएँगी । शत्रुओं तथा प्रतिस्पर्धियों से परेशानी होगी । उच्च पदाधिकारियों के साथ विवाद टाले । मायके से भी चिंतातुर समाचार आ सकते हैं । उदासीनता एवं शंकाशीलता रहेगी जिससे मानसिक व्याकुलता रहेगी । आरोग्य साधारण रहेगा । खूब परिश्रम के बाद भी सफलता कम ही मिलेगी ।

          कन्या :~ आज आप संतान को लेकर चिंतित रहेंगे । मन विचलित रह सकता है । पेट दर्द रह सकता है । विद्योपार्जन में अवरोध आएँगे । आकस्मिक खर्च होगा । तार्किक एवं बौद्घिक चर्चा से दूर रहे । प्रियजनों से मिलाप होगा । शेयर - सट्टे में सावधान रहें ।

          तुला :~ आज आपको मानसिक थकावट रहेगी । अधिक ही भावुक रहेंगे । मन के विचारों से कुछ परेशान रहेगें । माता तथा स्त्री के विषयों में चिंता रहेगी । प्रवास टाले । पानी से दूरी रखें । अनिद्रा से मानसिक व्यग्रता रहेगी । पारिवारिक एवं जमीन - जायदाद के मामलों में सावधान रहे ।

          वृश्चिक :~ आज आप प्रसन्न रहेंगे । नए कार्य का प्रारंभ कर पाएँगे । साथियों से सुख एवं आनंद होगा । मित्रों व स्वजनों से भेंट हो सकती है । किसी भी काम में सफलता मिलेगी । आर्थिक लाभ एवं भाग्यवृद्धि के योग हैं । भाई - बहनों से लाभ होगा । प्रतिस्पर्धियों से विजय मिलेगी । स्नेह संबंध बनेंगे । छोटा प्रवास होगा ।

          धनु :~ निरर्थक व्यय होगा । मन में ग्लानि रहेगी । परिवारिक गलतफहमी से मनमुटाव हो सकता हैं । कार्यों में मनवाँछित सफलता नहीं मिलेगी । दुविधा के कारण निर्णय नहीं ले पाएँगे , अतः आज कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें । दूर बसे हुए आत्मजनों से संदेश - व्यवहार के कारण लाभ होगा । कार्यभार बढे़गा ।

         मकर :~ आज आप का प्रत्येक कार्य सरलता से होगा । कार्यालय में तथा व्यावसायिक मे प्रतिष्ठा मे वृद्घि होगी । पदोन्नति के योग हैं । गृहस्थजीवन में आनंद रहेगा । शारीरिक हानि से संभल कर रहें तथा गिरने से बचें । मित्रो , स्नेहीजनों से भेंट होगी । मानसिक शांति रहेगी ।

          कुंभ :~ धन के लेन - देन व जमीन - जायदाद के सौदों में किसी की जामीनदारी न ले । मानसिक एकाग्रता रहेगी । खर्च अधिक होगा । स्वास्थ्य का ध्यान रखें । पूँजी निवेश अनुचित स्थान पर न हो इसका ध्यान रखें । आपकी बातों से स्वजन सहमत न हों ऐसा हो सकता है । दूसरों की बातो में हस्तक्षेप ना करें , नुकसान हो सकता है । भ्रांति एवं अकस्मातों से बचे । क्रोध पर संयम रखें ।

          मीन :~ आज आप पारिवारिक तथा सामाजिक बातों में विशेष लिप्त रहेंगे । मित्रों से भेंट होगी और उनके पीछे खर्च करेंगे । रमणीय स्थान पर प्रवास - पर्यटन होगा । प्रत्येक क्षेत्र में लाभ होगा । जीवनसाथी के इच्छुकों को जीवनसाथी मिल सकता है ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )

।।  शुभम्  भवतु  ।।  जय  सियाराम  ।।
।।  जय  श्री  कृष्ण  ।।  जय  गुरुदेव  ।।


Share To:

Post A Comment: