खिलेडी/दसई~~अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम पंचायत दसई में महिला दिवस पर महिलाओं का किया गया सम्मान~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
गाँंव की वरिष्ठ महिला अज्योध्याबाई पाटीदार का सम्मान किया गया साथ ही ग्राम पंचायत में एलएनटी फाइनेंस सर्विसेस की डिजिटल सखी ने ग्राम पंचायत में डिजिटल भुगतान एवं सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित करने के सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में ग्रामपंचायत की महिला पंच एवं वित्त सचिव ने भी शपथ ग्रहण की हम हमेशा ऐसे ही गाँव के विकास हेतु कार्यरत रहेंगे एवं लोगों को आगे भी लाभान्वित करते रहेंगे।
ग्राम पंचायत के प्रधान प्रेमबाई सचिव राकेश भाटी पटवारी प्रवीण पाटीदार एलएनटी फाइनेंस सर्विसेस सेवा मध्यप्रदेश
सखी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
साथ ही नगर के पत्रकारों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसई में डॉक्टर मोनिका पटेल एवं नेत्र चिकित्सक डॉ प्रियंका साधु का सम्मान किया गया।
Home
धार
खिलेडी/दसई~~अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम पंचायत दसई में महिला दिवस पर महिलाओं का किया गया सम्मान~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: