खिलेडी~~लीलाबाई पटेल का देवलोकगमन हो गया~~

जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~

पाटीदार समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भोलेनाथ के भोला भक्त रामनारायण पटेल की धर्मपत्नी एवं रमेशचन्द्र पटेल की माता जी डां.पवन, महादेव की दादी जी व राधेश्याम पटेल,अमृतलाल पटेल, मनोहर पटेल,इंद्रजीत पटेल की काकीजी लीलाबाई पटेल का प्रातः मंगलवार को देवलोकगमन हो गया।अतिम यात्रा ढोल-बैंडवाजो के साथ निकाली गई।जिसका स्थानीय मुक्तिधाम पर अतिंम संस्कार किया गया। बडी संख्या मे समाजजन एवं भाजपा कांग्रेस के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने  शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।


Share To:

Post A Comment: