बाकानेर~मासूमो ने रखा हजारी लाखी रोजा~~

बाकानेर से सैयद रिजवान अली~~

बाकानेर ~शेख हाजी मुल्लाह फखरुद्दीन आदम अली ईजजी के  साहबजादे मुफज्जल इजजी के बेटे बुरहानुद्दीन इजजी 4 वर्ष और मोहम्मद हुसैन इजजी 13 माह की आयु में मासूमों ने देश दुनिया गांव नगर मैं अमन चैन भाईचारा कायम रहे शांति सुकून के लिए इस्लामी माह रज्जब का महत्वपूर्ण हजारी लाखी रोजा रखकर दुआएं मांगी इतनी कम उम्र में और मार्च की गर्मी में रोजा रखकर दुआ मांगने वाले इन मासूमों की नगर के सभी समाज के लोगों ने प्रशंसा करते हुए कहा बच्चे तो सभी ही रहे होते हैं जरूरत होती है उन्हें तराशने की


Share To:

Post A Comment: