खेतिया~न्यायाधीश श्री विशाल खाड़े ने गुरुकुल स्कूल परिवार के सदस्यों के साथ सरस्वती पूजन कर विधिक सेवा शिविर का शुभारंभ~~
प्रमोद पंड्या खेतिया~~
जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री राजेश गुप्ता जी अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी एवं माननीय श्री हेमंत जोशी सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी के तत्वावधान में*
आज गुरुकुल स्कूल खेतिया में न्यायाधीश श्री विशाल खाड़े ने गुरुकुल स्कूल परिवार के सदस्यों के साथ सरस्वती पूजन कर विधिक सेवा शिविर का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर न्यायाधीश श्री विशाल खाडे ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में संविधान के संबंध में, संविधान के अधिकार, संविधान की धाराएं के साथ-साथ नए नया प्रयोग के तहत आईटी एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया से जानकारी तो मिलती है वही किन बातों का ध्यान रखना चाहिए वक्त क्या कमेंट करने चाहिए विद्यार्थियों को उन्होंने मोबाइल का उपयोग करते वक्त बढ़ते जाने वाली सावधानी के साथ-साथ मोबाइल के उपयोग करने सहित में सफलता के लक्ष्य के कुछ राज भी बताएं। साथ ही समाज में बच्चों के साथ होने वाली हिंसा और अपराध से संबंधित पास्को एक्ट पर भी चर्चा की । न्याय कैसे मिले ?न्यायालय की कार्यवाही देखने के लिए उन्होंने बच्चों को न्यायालय आमंत्रित करते हुए उनके प्रश्नों के जवाब भी दिए। वहां उपस्थित विधिक सेवा सेवा के सदस्य श्री राजेश नाहर ने बच्चों को समाज में सचेत रहने की आवश्यकता बताई। पैरा लीगल वालंटियर हरचंद भोसले व बिंदु भोसले ने मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी गुरुकुल विद्यालय के प्राचार्य सुश्री शिल्पीचौधरी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बच्चों को अपनी पुस्तकों में मौजूद संविधान की बातों का भी अध्ययन करने के लिए कहा। विधिक साक्षरता शिविर के दौरान गुरुकुल विद्यालय के अध्यक्ष श्री बिहारी लाल चौहान, संचालक गण श्री अशोक मेहता, श्री प्रकाश पटेल, श्री जगदीश चौधरी, श्री अनिरुद्ध पटेल सहित विद्यालय का स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे। विद्यार्थियों के लिए जिज्ञासा थी कि न्यायाधीश कैसे बात करते हैं और कैसे हमारे सवालों का जवाब देते हैं न्यायधीश श्री खाड़े ने बच्चों के प्रश्नों का सरल तरीके से जवाब देकर बच्चों का मन जीत लिया।
Home
बड़वानी
खेतिया~न्यायाधीश श्री विशाल खाड़े ने गुरुकुल स्कूल परिवार के सदस्यों के साथ सरस्वती पूजन कर विधिक सेवा शिविर का शुभारंभ~~
प्रमोद पंड्या खेतिया~~
Post A Comment: