नसरुल्लागंज~मट्ठा गांव मे पूर्व विधायक मध्य प्रदेश शासन के पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल नर्मदा जयंती के दिन मां नर्मदा को चढ़ाएंगे चुन्नी ~~

समस्त कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे मां नर्मदा की पूजा अर्चना~~

ग्राम मट्ठा गांव के निवासी करेंगे पूर्व विधायक राजकुमार पटेल का भव्य स्वागत~~

नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~

रेहटी तहसील के गांव भट्टा गांव मैं पूर्व विधायक पूर्व मध्यप्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री राजकुमार  पटेल मां नर्मदा जयंती के दिन मट्ठा गांव में मा नर्मदा को चुन्नी अर्पण कार समस्त कार्यकर्ताओं के साथ मां नर्मदा की भव्य आरती करेंगे एवं मां नर्मदा से प्रार्थना करेंगे कि हेमा नर्मदे मुझे इतनी शक्ति देना कि आपको यह रक्षक आपको  छलनी छलनी कर दे रहे हैं उसे रोकने की मुझे शक्ति देना जिससे मैं रक्षकों का सफाया कर सकूं इसके उपरांत गांव मट्ठा गांव के समस्त निवासी पूर्व विधायक राजकुमार पटेल का भव्य स्वागत करेंगे


Share To:

Post A Comment: