रिंगनोद~"मन चंगा तो कठौती मै गंगा" संत शिरोमणी श्री रविदास जी महाराज का प्रगटोत्सव धुम धाम से मनाया~~

जगह जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत मिला पाँच धाम एक मुकाम गुरुदेव का सानिध्य~~

अनुराग डोडिया रिंगनोद~~

आज संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की 644 वी जयंती के अवसर पर समाजजन द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो पर रविदास जी राम मन्दिर से प्रभु रविदास जी महाराज की प्रतिमा और मन चंगा तो कठोती मै गंगा प्रतिक चिन्ह आकर्षक झोपडीनुमा रथ मै सुसज्जित कर नगर के प्रमुख मार्गो से विशाल शोभा यात्रा के रुप मै निकाला गया जिसमे रविदास समाज के समस्त समाजजन सम्मिलित हुए बैण्ड बाजो के साथ भजनो पर युवा नृत्य करते चल रहै थे शोभायात्रा मै आतिशबाजिया की गयी जहां जहां से शोभा यात्रा गुजरी ग्राम के समस्त श्रद्धालुओ ने महाराज श्री का दर्शन एवः पुजन अर्चन किया वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ईकाई रिंगनोद एवं हिंदू उत्सव समिति रिंगनोद विस्डम एकैडमी परिवार   ग्राम पंचायत रिंगनोद एवं भारतीय जनता पार्टि एवं भाजयु मोर्चा भारतीय अनु जाति मोर्चा द्वारा चल समारोह का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया चल समारोह के पश्चात मंदिर प्रांगण में महाआरती उतार कर महाप्रसादी का वितरण किया गया तथा रिंगनोद भोपावर गुमानपुरा रतनपुरा के समाज जन द्वारा हर्षोल्लास के साथ जुलूस में अपनी भागीदारी दर्ज की ईस अवसर पर पाँच धाम एक मुकाम माता जी मन्दिर से प. पुज्य गुरुदेव श्री पुरुषोत्तम जी भारद्वाज का पुनित पावन सानिध्य और आशिर्वाद समाज जनो को प्राप्त हुआ


Share To:

Post A Comment: