।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 28 फरवरी 2021 रविवार संवत् 2077 मास फाल्गुन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि प्रातः 11:22 बजे तक रहेगी पश्चात् द्वितीया तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:53 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:27 बजे होगा । पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र प्रातः 09:42 बजे तक रहेगा पश्चात् उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा सिंह राशि मे दोपहर 03:16 बजे भ्रमण करते हुए कन्या राशि मे प्रवेश करेंगे । आज का राहुकाल सायं 04:57 से 06:27 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:13 से 01:01 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दलिया का सेवन कर यात्रा आरंभ करे ।। जय हो ।।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्रीमंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ साहित्य का सर्जन और कलात्मक अभिगम में वृद्धि करने के लिए आज का दिन शुभ है । स्नेहीजन के साथ हुई भेंट से आप प्रसन्न होंगे । मध्याहन के बाद घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा । शत्रु और प्रतिस्पर्धीयों की भावनाओं के साथ आप की भावनाओं का संघर्ष होगा । कार्यालय में तथा ऊपरी अधिकारियों के समक्ष सावधानी बरते ।
वृषभ :~ आज माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी । स्थाई संपत्ति के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना टाले । नकारात्मक विचारों बचे । परंतु मध्याहन के बाद शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होगा । विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है । सृजनात्मकता में वृद्धि होगी । आप के हाथों से कोई धार्मिक कार्य होगा ।
मिथुन :~ आज कार्यसफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा । प्रतिस्पर्धी भी पराजित होंगे । परंतु मध्याहन के बाद घर में विसंवादिता का वातावरण बनेगा । परिवारजनों के साथ तूतू - मैंमैं हो सकती है और इससे ग्लानि बढेगी । माता का स्वास्थ्य बिगडे़गा । नकारात्मक विचार आपको हताशा में न धकेल दे इसका ध्यान रखे । मध्याहन से पूर्व भाग्यवृद्धि के संकेत है ।
कर्क :~ लंबे समय की योजनाओं के विषय में सोचते - सोचते आप दुविधापूर्ण मनःस्थिति में फँस जाएँगे । परिवारिक वातावरण तनावपूर्ण रहेगा । निर्धारित कार्यों में विचारों की अपेक्षा कम सफलता मिलेगी । मध्याहन के बाद समय अच्छा रहेगा । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । भाई - बहनों से लाभ मिलेगा ।
सिंह :~ आज आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे । प्रत्येक कार्य दृढ निर्णयशक्ति से करेंगे । फिर भी क्रोध अधिक रहेगा , इसलिए मन शांत रखे । सरकारी कार्यों में लाभ होगा । परिवारजनों का सहयोग अच्छा मिलेगा । आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा ।
कन्या :~ आज आपका मन कुछ अधिक भावनाशील रहेगा । भावनाओं के प्रवाह में बहकर किसी अविचारी कार्य न कर बैठें इसके लिए सावधान रहे । चर्चा और विवाद से दूर रहे । फिर भी किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार हो सकता है । फिर भी क्रोध पर संयम रखे ।
तुला :~ आजका दिन प्रवास - पर्यटन पर जाने तथा मित्रों से लाभ मिलेगा । व्यापार में लाभ होगा । संतानों के साथ सम्बंध सुमधुर रहेंगे । परंतु मध्याहन के बाद मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बिगडेगा । उग्र चर्चा - विवाद से बचे । भ्रांति को दूर करे । कानूनी विषयो में निर्णय बहुत सोच - समझकर करे ।
वृश्चिक :~ व्यवसाय और व्यापार में भी आपकी बुद्धि - प्रतिभा को प्रशंसित किया जाएगा । उच्च अधिकारीगण आपकी कार्यवाही से आनंदित होंगे और पदोन्नति की भी संभावना बढेगी । पिता से सम्बंध सुमधुर रहेंगे और उन से लाभ होगा । मध्याहन के बाद आप का मन कुछ विचारो में फंसा रहेगा । व्यापार में आर्थिक लाभ होगा । मित्रों से लाभ होगा ।
धनु :~ आज आपका व्यवहार कुछ न्यायप्रिय रहेगा । हानिकर कार्यों से दूर रहे । क्रोध पर संयम रखे । लेकिन मध्याहन के बाद दिन बहुत अच्छा और सफलताभरा रहेगा । कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे । व्यवसाय में उच्च अधिकारीयो का प्रोत्साहन आनंददायी रहेगा । पदोन्नति होगी । गृहस्थजीवन में मधुरता रहेगी ।
मकर :~ आज आप स्वास्थ्य में लापरवाह न रहे और निषेधात्मक विचारों को अपने से दूर रखे । ऐसा होगा तभी आप बहुत सी हानियों में से बाहर निकल पाएँगे । आकस्मिक व्यय के लिए मानसिक रूप से तैयार रहे । फिर भी मध्याहन के बाद परिस्थिति में कुछ हल्कापन लगेगा । एक - दो धार्मिक स्थान की भेंट मन को शांति प्रदान करेगी । स्वभाव में क्रोध और उग्रता रहेगी , फिर भी उस पर संयम रखना होगा ।
कुंभ :~ सांसारिक प्रश्नों और विषयों के लिए आप आज उदासीनवृत्ति से व्यवहार करेंगे तो अच्छा रहेगा । अदालती कार्यवाही से संभलकर चले । सामाजिक अपमानित न होना पडे सावधानी बरते । नए कार्य का प्रारंभ न करे । शारीरिक स्फूर्ति का अभाव रहेगा ।मानसिक तनाव रहेगा ।
मीन :~ आज आपका मन चिंतामुक्त रहेगा । शंका - कुशंकाओं के कारण प्रफुल्लितता नही रहेगी । कार्यो में विध्न आने से कार्य में विलंब होगा । सहकार्यकरों का सहयोग नहीं मिलेगा । व्यापार में भागीदारों से संभलकर रहे । सांसारिक विषयों से मन अलिप्त रहेगा । अदालती विषयों से दूर रहे ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: