बड़वानी~बच्चो ने मातृभाषा मे कहानियों का आंनद लिया~~

21 फरवरीको मातृभाषा दिवस मनायाजाताहै। इस दिन रविवार होने से आज सोमवार रूम टू रीड के सहयोग से जिला शिक्षा केन्द्र व डाइट के मार्गदर्शन विकासखण्ड स्रोत  समन्वयक श्री शैलेंद्र जाधव के नेतृत्व मे जनशिक्षा केन्द्र कन्या हा. स्कूल बड़वानी के समस्त प्राथमिक विद्यालय मे अंतरराष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवव के उपलक्ष्य मे स्थानीय भाषा मे शिक्षको, समुदाय के सदस्यों द्वारा बच्चो को कहानीयां सुनाकर उत्साहवर्धन किया गया। ग्राम करी मे समुदाय से कैलाश वास्कले, भुरला, सुनीता वास्कले के द्वारा बच्चो से चर्चा की गई। जनशिक्षक श्री मनोज सिसोदिया एवम् श्री कैलाश पवार द्वारा अवलोकन के दौरान बच्चों को निमाड़ी भाषा में कहानी सुनाई। कार्यक्रम के दौरान शाला के शिक्षक दो समूह में बैठकर बच्चों के साथ मोहला क्लास लगा रहे थे। रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट से गोवर्धन लाल ने भागीदारी की।


Share To:

Post A Comment: