*झाबुआ~सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र सम्मेलन में पहुँचे सेकड़ो छात्र*~~
*आज जो भी हम हैं,वह स्कूल से मिली शिक्षा के कारण ही हैं...छात्र*~~
*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*~~
झाबुआ - सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व छात्र-छात्राएं सम्मेलन मेघनगर के रामदल अखाड़ा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुन्दरलालजी शर्मा,कार्यक्रम के अध्यक्ष विनोद जी बाफना (समाजसेवी) व मुख्य वक्ता प्रांतीय पूर्व छात्र संयोजक विद्या भारती मालवा के डॉ.रविंद्रजी शर्मा एवं बहन बबलीजी शर्मा उपस्थित थे। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने पूर्व छात्रों का अभिनंदन स्वागत गीत से किया। कार्यक्रम में सेकड़ो की तादात में पूर्व के छात्र उपस्थित थे। छात्रों ने कहा कि स्कूल के संस्कार,आचरण व शीलता जैसे आवश्यक मानवीय गुणों का विकास होता है। आज जो भी हम हैं, वह स्कूल से मिले शिक्षा के कारण ही हैं। अध्यक्ष विनोदजी बाफना ने कहा कि विद्यालय के आचार्य ही बेहतर नागरिकों का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि हम यदि आज सुचारू रूप से जीवन जी रहे हैं। इसमें स्कूल व शिक्षकों की अहम भूमिका है। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता ने भी विद्यालय व शिक्षकों के योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सचिव सौरभ ललवानी,सह सचिव पवन प्रजापत,कोषाध्यक्ष हिमांशु सौलंकी,उपाध्यक्ष प्रेषित भुरिया,मंत्री गणेश मरु, प्रधानाध्यापक धनराज कांग, राकेश शर्मा सहित स्कूल स्टॉप के सभी आचार्य एवं दीदी उपस्थित थे तो वही कार्यक्रम का आभार अध्यक्ष अभिनदंन जैन द्वारा किया गया
Home
झाबुआ
*झाबुआ~सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र सम्मेलन में पहुँचे सेकड़ो छात्र*~~
*आज जो भी हम हैं,वह स्कूल से मिली शिक्षा के कारण ही हैं...छात्र*~~
*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*~~
Post A Comment: