बाकानेर~ वृक्षारोपण कर गौशाला में गौ माता की सेवा की~~

बाकानेर से सैयद रिजवान अली~~

बाकानेर =  लायंस क्लब बाकानेर द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत आज स्थानीय गौशाला में लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया , एवं गौ माता की सेवा की गई। गौशाला में अपनी सेवाएं देने के लिए   श्री कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष मनोहर लाल जी चौहान(मन्नू दादा) को सम्मानित किया गया, मनोहर लाल चौहान ने बाकानेर गौशाला के लिए अथक प्रयास किया  उनके प्रयासों से बाकानेर में गौशाला का सपना  साकार हुआ इस अवसर पर कैबिनेट सदस्य पूर्व झोन चेयरमैन लायन मनीष रावका  लायंस क्लब अध्यक्ष शशी जुनेजा लायंस क्लब सचिव आरिफ शाकिर, उपाध्यक्ष अंकित जैन, कोषाध्यक्ष रोहित जैन लायन, पूर्व अध्यक्ष एवं कैबिनेट सदस्य लायन निर्मल सिसोदिया, लायन विनोद सेन लायन नवीन पाटीदार, लायन अखिलेश दरबार, लायन धर्मेंद्र सोलंकी, लायन मोहित गुप्ता, लायन डॉक्टर रविंद्र फ गोरे, उपस्थित थे।


Post A Comment: