*बाकानेर~जयस* टीम ने महू में दिया ज्ञापन~~

बाकानेर ~जयस प्रदेश अध्यक्ष लालसिंह बर्मन जी एवं जयस टीम के नेतृत्व में आज उषा ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में जाकर युवा साथी संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जन्मस्थली महू से रैली के द्वारा एसडीएम महोदय को ज्ञापन देकर मांग गई की मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय सूश्री उषा ठाकुर जी पर  ST/SC 1989 अधिनियम एवं IPC की धारा 124A,153A,153B,504,505,(1)(B) के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है।। क्योंकि उन्होंने जयस जैसे सामाजिक संगठन पर देशद्रोही संगठन कहकर आरोप लगाए थे । ज्ञापन देते समय जयस कार्यकर्ता एवं भीम संगठन नारीशक्ति रीना मौर्य, भेरूलाल वसुनिया, जितेंद्र चौहान,विक्रम सोलंकी, हेमंत कुमार हिरोले जी, जिला अध्यक्ष राजेश मुनिया, उपाध्यक्ष  ललित मकवाना,भीम गिरवाल तहसील अध्यक्ष महू, कैलाश राणा, सतपाल सिंह भवर, शरद कनेल, कैलाश डोडवे,राहुल चौहान,राहुल भवेल, मोंटी राणा, गजेंद्र भंवर , शिवपाल भंवर उपस्थित थे।।


Share To:

Post A Comment: