खिलेडी~सबको साख सबका विकास कार्यक्रम आयोजित~~

जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~

खिलेडी~~सबकोसाख सबका विकास कार्यक्रम मे मंगलवार को ग्राम पंचायत खिलेडी में सेवा सहकारीता समिति के द्वारा सबको साख सबका विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया।आयोजित कार्यक्रम मे  उपस्थित किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थियों खेतीबाडी पशुपालकों एवं मत्स्यपालन को उन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा सीधा संवाद कार्यक्रम दिखाया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्धारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से दिए जा रहे उद्धोधन का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया। किसानो द्धारा अपने मोबाइल पर भी कार्यक्रम देखा गया।उपस्थित किसानों को सेवा सहकारी समिति के द्वारा पंचायत परिसर में मास्क वितरण किया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठा कर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया समिति के प्रबंधक दूलेसिंह सिंह गोयल, साहयक प्रबंधक वर्दीचंद्र पाटीदार ,ऑपरेटर महेश मुकाती, लाखन गिरवाल,मोहन सोलंकी ग्राम पंचायत उपसरपंच छगनलाल पाटीदार, सचिव सुरेश वैष्णव,विजयसिंह एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Share To:

Post A Comment: