बाकानेर~ देवर ने विधवा भाभी की कृषि भूमि हड़पी और उसमें से आधी विक्रय की~~

सैयद रिजवान अली बाकानेर~~

बाकानेर~कहते हैं देवर भाभी का बेटा होता है भाई के निधन के बाद भाभी का ध्यान मां की तरह रखता है लेकिन यह कल यूगी देवर ने भाई के निधन के बाद भाभी की कृषि भूमि हड़प ली और उसे दरबदर कर दिया और तो और दरबदर करने के बाद हड़पी हुई कृषि भूमि फर्जी वसीयत तैयार कर खुद अपने नाम कर ली भाई के निधन के बाद भतीजा भतीजी और भाभी का नाम नहीं चढ़ने दिया और  स्वयं का नाम चड़वा लिया और उसमें से कुछ विक्रय भी कर दी ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर तहसील के उमरबन जनपद पंचायत के ग्राम बड़ादा का सामने आया है श्रीमती रुकमणी बाई विधवा पति स्वर्गी उदय सिंह राजपूत निवासी बड़दा हाल मुकाम देवास में शपथ पत्र के माध्यम से बताया कि उनकी कृषि भूमि ग्राम बडदा मैं है कृषि भूमि जोकि पति रंजीत की मृत्यु के बाद वारिस आना  के हिसाब से श्रीमती रुकमणी बाई और उसके बच्चे पुत्री संतोष बाई ज्योति बाई सारिका बाई पुत्र सूरज के नाम कृषि भूमि होना थी किंतु देवर ने फर्जी तरीके से अपने नाम कर हड़प ली रुकमणी बाई ने अपने शपथ पत्र में बताया कि उनके द्वारा न्यायालय की शरण ली गई जहां से उन्हें विजय हासिल हुई विजय हासिल होने के बाद भी कृषि भूमि पर उनका नाम नहीं चढ़ा और देवर ने न्यायालय में अपील कर दी न्यायालय हाई कोर्ट इंदौर में प्रकरण विचार आनाधीन है इसके बावजूद देवर रंजीत ने ग्राम बड़दा निवासी धर्मेंद्र पिता दादू सिंह को कृषि भूमि का कुछ हिस्सा विक्रय कर दिया जो की 420 होकर गैर कानूनी है रुकमणी बाई ने बताया कि उनके द्वारा 27 जून 2020 को मनावर थाने पर आवेदन देवर रंजीत निवासी बड़दा और जिसने कृषि भूमि खरीदी धर्मेंद्र पिता दादू सिंह निवासी बड़दा के विरुद्ध दिया था लॉक डाउन की वजह से पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पाया उसके बाद पुनः आवेदन 17 सितंबर 2020 को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर और थाना प्रभारी मनावर का पुनः आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार की है क्या कहते हैं जिम्मेदार मनावर थाना प्रभारी बृजेश मालवीय ने कहा पूरे मामले में शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री रावत ने कहा विधवा रुकमणीबाई के साथ न्याय होगा कृषि भूमि खरीदार धर्मेंद्र का कहना है मेरे द्वारा कृषि भूमि रंजीत सिंह से क्रय की गई है मुझे पूरे मामले की जानकारी नहीं है इनका पारिवारिक मैटर क्या है रंजीत सिंह गौड़ ने कहा परिवार और समाज के लोगों के द्वारा बैठकर तय करके शीघ्र ही भाभी मां का हिस्सा दे दिया जाएगा इन्हें ऊपर पुलिस प्रशासन को शिकायत करने की आवश्यकता क्या थी घर का मामला है मिल बैठकर सुलझा लेंगे रुकमणी बाई के भांजे विकास राजपूत शरीफ पूरा का कहना है आए दिन चर्चा होती है समाज में बैठेंगे पर पता नहीं कब बैठेंगे और मासी को उनका हिस्सा मिलेगा मासी हैरान परेशान हैं उन्हें न्याय मिलना चाहिए धार महू लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम ने कहा पूरे प्रकरण में गंभीरता से देखें तो कृषि भूमि जब न्यायालय में विचाराधीन  थी तो विक्रय कैसे हुई उक्त प्रकरण में पटवारी गिरदावर तहसीलदार और उप पंजीयक रजिस्टार भी दोषी है उनके खिलाफ भी कार्रवाई होना चाहिए वरिष्ठ समाजसेवी जयस संगठन के सरदार सिंह कनेल शरद ने कहा भाभी मां के साथ न्याय होना चाहिए भाभी देवर और समाज के लोगों के द्वारा आपस में बैठकर राजीनामे का रास्ता निकाल कर न्यायालय में राजीनामा प्रस्तुत कर देना चाहिए और भाभी को उनके हिस्से की भूमि देवर ने दे देना चाहिए l


Share To:

Post A Comment: