राजोद ~कोरोना संक्रमण तीनों व्यक्तियों ने स्वयं अपने ही घर में होम आइसोलेशन~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

राजोद~ पिछले दिनों राजोद में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की रेपिट टेस्ट से एवं उसके दूसरे दिन साजोद के तीन व्यक्तियों  ( हलमुक़ाम राजोद ) एवं साजोद में एक ओर 72 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने  पर राजोद के तीनों व्यक्तियों ने शासन के नियमानुसार स्वयं अपने ही घर में होम आइसोलेशन हो गए हैं वहीं एक महिला कोविड सेंटर में भर्ती हैं, वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग व पंचायत के कर्मचारियों ने संक्रमित व्यक्ति के घर के चारों ओर रस्सी बांध कर सदस्यों को होम कोरेनटाइन किया गया वहीं  राजोद पंचायत ने  स्कूल से संबंधित कर्मचारी होने पर बस स्टैंड हाईस्कूल परिसर में सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया।
सचिव भारत सोलंकी,सरपंच प्रतिनिधि सुनील वसुनिया,  डॉ. निलेश लछेटा,  सेक्टर सूपरवाईजर रमेश भूरिया,  ए.एन.एम कल्पना गोखले,आशा सोनू ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गंगा, इंदुबाला, रेणुका रोजगार सहायक आदि विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे ।


Share To:

Post A Comment: