*मनावर ~उज्जैन जिले के बड़नगर के समीप वाहन दुर्घटना में दो लोगो की मौत*~~     

*मनावर के समीप ग्राम टोंकी एवं सिंघाना के निवासी घायल*~~                         

*सभी घायलों को उज्जैन के नीजी अस्पताल में भर्ती किया गया*~~            

*परिजन दशा के कार्यक्रम करने जा रहे थे*~~                                        

*वाहन दुर्घटना में करीब 12 लोग घायल*~~                               

निलेश जैन मनावर ~~

आज उज्जैन जिले के बड़नगर के समीप आज सुबह हुए आईसर एवं तूफान वाहन की जोरदार ठक्कर होने से वाहन चालक तथा एक यात्री की उपचार के दौरान मौत हो गई। चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वाहन में सवार धार जिले के मनावर तहसील के ग्राम टोंकी तथा सिंघाना के सीरवी समाज के करीब 13 परिजनों का एक्सीडेंट होने से कुछ गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को उज्जैन के निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया। ग्राम टोंकी के रहने वाले मोहीत काग ने बताया कि ग्राम के कालु पटेल के पिता ऊदालाल पटेल का गत दिनों निधन हो गया था। अपने पिता की अस्तियों का विसर्जन व दशा कर्म का कार्यक्रम करने के लिए उज्जैन जा रहे थे। दुर्घटना में घायल ग्राम टोंकी के निवासी रमेशचंद पटेल 48, कैलाशचंद पटेल 45, कालू पटेल 30, मोतीलाल पंवार ग्राम झोपड़ी 60, रूपाली पटेल 28, मेघा पटेल 25, आयुषी पिता महेश पटेल 10, आकृति पिता महेश पटेल 13 तथा सिंघाना निवासी दिलीप पिता भुरेलाल कोटवाल 32, मनीषा पति दिलीप 23 भवना पिता दिलीप 20, तथा सतीश पिता दिलीप 13 निवासी सिंघाना ये सभी घायल हुऐ है तथा तूफान वाहन चालक गजेन्द्र पिता जगदीश पांडे निवासी बोरूद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह सभी परिजन आज 23 सितंबर की सुबह अपने ग्रहग्राम टोंकी से निकले थे।


Share To:

Post A Comment: