।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 27 सितंबर 2020 रविवार संवत् 2077 मास प्रथम आश्विन ( अधिक ) शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि सायं 07:51 बजे तक रहेगी पश्चात् द्वादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातःकाल 06:17 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:18 बजे होगा । श्रवण नक्षत्र रात्रि 08:43 बजे तक रहेगा पश्चात् धनिष्ठा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मकर राशि मे दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहुकाल सायं 04:49 से 06:18 बजे तक रहेगा । अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:56 से 12:44 बजे तक रहेगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहेगा यदि आवश्यक हो तो दलिया का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो ।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार, एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशिफल*
मेष :~ आपके किसी कार्य या प्रोजेक्ट में सरकार से लाभ मिलेगा । आफिस में महत्त्वपूर्ण मुद्दों में उच्च पदाधिकारियों के साथ विचार - विमर्श करेंगे । आफिस के कामकाज के हेतु प्रवास जाना होगा । कार्यभार बढ़ेगा । पारिवारिक मामले में गहरी रुचि लेकर सदस्यों के साथ विचार - विमर्श करेंगे ।
वृषभ :~ विदेश गमन के लिए सुनहरे अवसर आएँगे । विदेश बसने वाले स्नेही या मित्र का समाचार मिलेगा । व्यापारियों को व्यापार में धन लाभ होगा । नए आयोजन हाथ में ले सकेंगे । लंबी दूरी की यात्रा होगी , तीर्थ यात्रा होगी । संतानों की प्रगति होगी ।
मिथुन :~ गुस्सा आपको हानि पहुँचा सकती है । बीमार व्यक्ति नई चिकित्सा या आपरेशन न कराएँ । बदनामी न हो इसका ध्यान रखें । कम बोलकर वाद - विवाद या मनमुटाव दूर कर सकेंगे । खर्च की मात्रा बढ़ेगी । स्वास्थ्य खराब होगा । मानसिक रूप से आपके मन में हताशा होगी ।
कर्क :~ संवेदनशीलता और प्रेम की भावनाओं से हरा - भरा मन आज विपरीत लिंगीय पात्रों की तरफ अधिक आकर्षित होगा । वैभवी मौज - शौक की वस्तुएँ नए वस्त्राभूषण तथा वाहन की खरीदारी होगी । व्यापारियों को विदेश के साथ के व्यापार में लाभ होगा । भागीदारी लाभदायक साबित होगी ।
सिंह :~ उदासीन वृत्ति और संदेह आपके मन को बेचैन बनाएँगे । दैनिक कार्य विलंब से होंगे । परिश्रम तो अधिक करेंगे परंतु फल कम मिलेगा । नौकरी में संभलकर रहें । साथियों का सहयोग कम मिलेगा । शत्रुओं से बचे । उच्च पदाधिकारियों के साथ संघर्ष टाले ।
कन्या :~ आज का दिन चिंता और उद्वेग मे रहेगा । पेट की गड़बडी से स्वास्थ्य खराब होगा । विद्यार्थियों की पढ़ाई में अवरोध आएगा । अचानक धन खर्च होगा । बौद्धिक चर्चाएँ और समझौते में असफलता मिलेगी । शेयर - सट्टे से दूर रहें ।
तुला :~ आज के दिन सावधान रहें । विचारों से मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे । माता और स्त्रीवर्ग की चिंता सताएगी । आज यात्रा स्थगित रखें । समय से भोजन और पर्याप्त नींद न आने से शरीर में अस्वस्थता रहेगी । कौटुंबिक मिल्कियत के बारे में सावधानी पूर्वक काम ले ।
वृश्चिक :~ कार्यसफलता , आर्थिक लाभ और भाग्यवृद्धि का योग हैं । भाई - बहनों के साथ कौटुंबिक चर्चा होंगी । तन - मन में स्फूर्ति और आनंद रहेगा । मित्रों तथा सगे - सम्बंधियों के आगमन से आनंद होगा । आध्यात्मिक तथा गूढ़ विद्याओं के अध्ययन में रुचि होगी । लघु प्रवास होगा ।
धनु :~ परिवारजनों के साथ गलतफहमी से बचें । व्यर्थ में खर्च होगा । मानसिक दुविधा के कारण महत्त्वपूर्ण निर्णय नहीं ले । कार्यों में निर्धारित सफलता नहीं मिलेगी । दूर के स्थानों में दूर संचार द्वारा संपर्क होगा और वह लाभदायक रहेगा ।
मकर :~ परिवार में मंगलकारी वातावरण रहेगा । दोस्तों और सगे - सम्बंधियों की तरफ से भेंट - उपहार मिलने से आनंद होगा । कार्य सरलता से होंगे । नौकरी - धंधा में लाभ होगा । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । फिर भी गिरने या चोट लगने से संभले ।
कुंभ :~ पैसे की लेन - देन या जमानत आपको फंसा न दे , इसका ध्यान रखें । एकाग्रता का अभाव मानसिक अस्वस्थता बढ़ाएगा । स्वास्थ्य का ध्यान रखे । पैसे का निवेश गलत न हो , ध्यान रखें । पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होगी । गलतफहमी दुर्घटना आदि से बचे । किसी का भला करने में हानि हो सकती है ।
मीन :~ समाज में अग्रिम स्थान प्राप्त कर सकेंगे । सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे । बुजुर्गों और मित्रों का सहयोग मिलेगा । नए मित्र जुड़ेंगे । नौकरी - व्यवसाय में आय वृद्धि है । मांगलिक प्रसंग आयोजित होंगे । प्रवास की संभावना है । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: