सिहोर~मुख्यमंत्री की विधानसभा बुधनी के नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम कुमन्तर पंचायत में आने वाला गांव डोबा मैं इंजीनियर सचीव की मिलीभगत से प्रशासन को लगा रहे हैं लाखों का चूना हो रहा है घटिया नाली निर्माण कार्य ~~
नसरुल्लागंज से जिला ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
मुख्यमंत्री की बुधनी विधानसभा में आने वाले नसरुल्लागज तहसील के ग्राम पंचायत कुमन्तर मैं आने वाला गांव डोबा मैं हो रहा है इंजीनियर एवं सचिव की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य 12 इंच बाय 12 इंच नाली निर्माण किया गया जिसमें बिना बेस की ही नाली निर्माण कर दिया गया एवं यह भी ध्यान नहीं रखा गया कि रोड से साइट बिजली पोल होने के कारण नाली की चौड़ी कारण भी नहीं किया गया और नाली का साइज से ही नाली बना दी गई मात्र 2 इंच पानी निकलने की जगह नाली में बची है एवं नाली के दोनों साइड की बॉर्डर भी मात्र दो से ढाई इंची ही बनाई है जबकि नाली के दोनों साइड का 6 इंची का प्रावधान है इस प्रकार से इंजीनियर और सचीव की मिलीभगत से प्रशासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है ग्रामीण कुछ कहने के लिए तैयार नहीं क्योंकि सचीव इंजीनियर की मनमानी के सामने सब चुप है यह दोनों व्यक्ति इस प्रकार का भ्रष्टाचार पूरी पंचायत में कर रहे है इस विषय पर जब इंजीनियर से बात करी थी वह कहने लगा कि मैंने चेक कर लिया है सब सही है जब इतने छोटे गांव में लाखों का भ्रष्टाचार हो सकता है तू बड़े कसबे सिटी शहर का क्या होता होगा
Home
सीहोर
सिहोर~मुख्यमंत्री की विधानसभा बुधनी के नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम कुमन्तर पंचायत में आने वाला गांव डोबा मैं इंजीनियर सचीव की मिलीभगत से प्रशासन को लगा रहे हैं लाखों का चूना हो रहा है घटिया नाली निर्माण कार्य ~~
नसरुल्लागंज से जिला ब्यूरो आनंद अग्रवाल की रिपोर्ट~~
Post A Comment: