*झाबुआ~उपाध्याय जी के आदर्श पर चल कर मानव सेवा करे  मुकेश मेहता*~~

*मदरानी मंडल की इन पंचायतों में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वी जन्म जयंती मनाई*~~

ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...96859552025~~


झाबुआ - भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक प्रित्र पुरूष पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के 104 वी जन्म जयंती के अवसर पर मण्ङल मदरानी की ग्राम पंचायत माण्ङली, मदरानी और चोखवाड़ा में जयंती मनाई गई कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता पदाधिकारीओ से मण्ङल प्रभारी व पिछङा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश मेहता ने आहावान किया की सब कार्यकर्ता को पण्डित जी के बताए हुए रास्ते पर चल कर मानव सेवा करना है केन्द्र व राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ हर परिवार को दिलाने के साथ साथ किसानो के बिच कांग्रेस दुस प्रचार कल अहपवहा फेला रही है का मु तोङ जवाब देना है इस से पुर्व पण्डित उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कीया कार्यक्रम मे मण्ङल अध्यक्ष कमलेश मचार, महामंत्री राजेश चरपोटा, सरपंच बादल भुरीया,केशव डामोर, केलाश सहलोद, भगतसिंह डामोर,सेवा ङामोर, एकम भुरीया, दिपसिह गुण्ङीया, सोमेस भुरीया, लक्ष्मणसिह मेरावत सहित बङी सख्या मे कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे


Share To:

Post A Comment: