*खंडवा /बीड़~पुनासा जनपद की ग्राम पंचायत गुलगांव रैयत में*~~
*राष्ट्र ध्वज के अपमान पर जांच के बाद कारवाई लंबित क्यों*~~
.
*क्या दोषी सरपंच सचिव को बचाने की की जा रही है कोशिश*~~
*मामला जांच के घेरे में*~~
खंडवा /बीड़:-रवि सलुजा ~~
खंडवा जिले के अंतर्गत पुनासा जनपद की ग्राम पंचायत गुलगांव रैयत मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर राष्ट ध्वज को देर रात्री तक नही उतारा गया ग्राम के ग्रामीणों द्रारा राष्ट ध्वज को देख सम्मान पूर्वक उतार राष्ट ध्वज का सम्मान किया पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि संरपच और जवाबदार सचिव अपने दायित्व को निर्वहन करना भी भूल गए राष्ट्रध्वज को ना उतारने के मामले पर
पुनासा जनपद सीईओ जिम्मी बाहेती ने मामले की जांच करते हुए पंचायत इस्पेकटर(बीपीओ) विजय खंडायते को दिन बुधवार को ग्राम पंचायत गुलगांव रैयत भेजा परन्तु पुनासा जनपद सीईओं के पास जांच प्रतिवेदन अभी तक नही पंहुचने की बात बताई जा रही है जवाबदार दौषियों पर कार्रवाई ना करते हुए क्या दोषियों को बचाए जाने का प्रयास किया जा रहा है यह जनता के बीच जांच का विषय बना हुआ है
Home
खंडवा
*खंडवा /बीड़~पुनासा जनपद की ग्राम पंचायत गुलगांव रैयत में*~~
*राष्ट्र ध्वज के अपमान पर जांच के बाद कारवाई लंबित क्यों*~~
.
*क्या दोषी सरपंच सचिव को बचाने की की जा रही है कोशिश*~~
*मामला जांच के घेरे में*~~
खंडवा /बीड़:-रवि सलुजा ~~

Post A Comment: