*मनावर ~संझा लोकस्वामी के प्रधान संपादक जीतू सोनी के ऊपर दर्ज मामलो की निष्पक्ष जांच हेतु पत्रकार, स्वर्णकार, समाज, जयस संगठन द्वारा दिया गया ज्ञापन* ~~
*पत्रकार जीतू सोनी पर सभी मामलो की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच हो कैलाश राठोड़*~~
*हनी ट्रेप मामले के खुलासे के डर से पूर्व सरकार द्वारा गलत तरीके से कारवाई की गई पत्रकार इकबाल मंसुरी* ~~
*जीतू सोनी एवं उनके परिवार पर दर्ज किये गये अध्यक्ष नारायण सोनी*~~
निलेश जैन मनावर ~~
संझा लोकस्वामी के प्रधान संपादक एवं खोजी पत्रकार जीतू सोनी पर फर्जी मुकदमो जो दर्ज किये गये है जिसको लेकर उच्च रतरीय जांच करने की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार सीएस धारवे को दिया गया। ज्ञापन का वाचन करते हुऐ वरिष्ट पत्रकार कैलाश राठोड़ ने कहा कि पूर्व की सरकार ने संझा लोकस्वामी अखबार के मालिक व प्रधान संपादक जीतू सोनी एवं उनके पुत्र अमित सोनी और पर जो भी राजनेतिक दबाब के कारण कार्यवाही हुई है। उन सभी मामलो की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग की गई। पत्रकार इकबाल मंसुरी ने कहा कि किसी भी प्रेस पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस देने की कानुनी प्रक्रिया अपनाई जाती है लेकिन सोनी के मामले में ताबडतोड कार्यवाही से यह सामने आ गया है कि लगातार जीतू सोनी के द्वारा संझा लोकस्वामी अखबार में हनी ट्रेप मामले को लेकर कई खुलासे हो रहे थे। जिसकी बोखलाहट से पूर्व की कांग्रेस सरकार के द्वारा संझा लोकस्वामी को टारगेट बनाया गया। जबकि संझा लोकस्वामी अखबार विगत 27-28 वर्षों रो इन्दौर से ही लगातार प्रकाशित हो रहा था। इसके प्रकाशन का घोषण पत्र बगैर सूचना निरस्त कर दिया। यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की स्वतंत्रता पर भी सीधा हमला है। प्रदेश सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर संझा लोकस्वामी के प्रकाशन पर लगी रोक हटवाने मांग रखी गई। आज जीतू सोनी के सर्मथन में नगर के स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष नारायण सोनी ने कहा कि जो फर्जी मामले जीतू सोनी एवं उनके परिवार पर दर्ज किये गये है उनकी उच्चस्तरीय जांच की जावें। ज्ञापन देने वालो में नगर पत्रकार, जयस संगठन, स्वर्णकार समाज के नागरिक शामिल थे।
Home
धार
*मनावर ~संझा लोकस्वामी के प्रधान संपादक जीतू सोनी के ऊपर दर्ज मामलो की निष्पक्ष जांच हेतु पत्रकार, स्वर्णकार, समाज, जयस संगठन द्वारा दिया गया ज्ञापन* ~~
*पत्रकार जीतू सोनी पर सभी मामलो की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच हो कैलाश राठोड़*~~
*हनी ट्रेप मामले के खुलासे के डर से पूर्व सरकार द्वारा गलत तरीके से कारवाई की गई पत्रकार इकबाल मंसुरी* ~~
*जीतू सोनी एवं उनके परिवार पर दर्ज किये गये अध्यक्ष नारायण सोनी*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: