बड़वानी~आशा ग्राम में आज से मरीजों को देखेंगे डॉ प्रकाश यादव~~

बड़वानी / आशा ग्राम चिकित्सालय आज से पुनः प्रारंभ हो रहा है। पूर्व के समान इस चिकित्सालय में  जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर प्रकाश यादव पुनः 9 बजे से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे ।
      आशा ग्राम के जनसंपर्क अधिकारी श्री सचिन दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार  कोविड-19 कोरोनावायरस के कारण आई वैश्विक आपदा के चलते सार्वजनिक चिकित्सा सेवाएं भी प्रभावित हुई तथा जिले में आई आपदा में आशा ग्राम ट्रस्ट द्वारा संचालित आशा चिकित्सालय भी कोरोना संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन के साथ सहभागी बना । किंतु इस कारण संस्था की नियमित चिकित्सा सेवाएं जो ट्रस्ट द्वारा दी जा रही थी उसे बंद करना पड़ा। चिकित्सा सेवा की शुरुआत पुनः आशा ग्राम ट्रस्ट के स्थापना दिवस 13 जुलाई अर्थात आज से पुनः आरंभ की जा रही है ।  ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक डॉ प्रकाश यादव प्रतिदिन सोमवार से शनिवार प्रातः 9 बजे से मरीजों को देखेंगे। असुविधा से बचने के लिए आशा चिकित्सालय के फोन नंबर  9111292186 पर अपना पंजीयन करवाना सुविधाजनक रहेगा।


Share To:

Post A Comment: