*टांडा /बाग~साइकिल से भोपाल के लिए निकले सोमेश्वर पाटीदार की यात्रा बाग पहुंची*~~

*नगर में हुआ जगह जगह भव्य स्वागत*~~

*विश्राम स्थल पर बैंक से ठगी गई पीड़ित विधवा महिला ने अपनी पीड़ा बताई। ~~

टांडा /बाग प्रवेश पर माँ बागेश्वरी मंदिर के दर्शन कर यह यात्रा माता दरवाजा पहुंची यहां पर राजपूत युवा संगठन ने अगवानी कर पाटीदार का स्वागत किया और राजेन्द्र सूरी बैंक के ठगे गयें सभी जमाकर्ताओं की व्यथा भी बताई । यह यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बाग के खतरनाक मोड़ स्थान पर पहुंची जहां जाफर खान, संदीप झवर, निरेश जैन, व अन्य लोगों ने पाटीदार का भावभीना स्वागत करा और उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी । पूरे नगर में यात्रा मार्ग पर सोमेश्वर पाटीदार का भव्य स्वागत किया गया। नगर के विजय स्तंभ चौराहे पर आदिवासी युवा संगठन के नवीन गहलोत दर्शन मंडलोई के नेतृत्व में भावभीना स्वागत कर आदिवासी जमाकर्ताओं की भी व्यथा बताकर उनकी यात्रा की शुभकामना दी गई ।यह साइकिल यात्रा आज बाग में विश्राम करेगी। यात्रा प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर चलेगी यात्रा क्षेत्र में जहां-जहां बैंकों की शाखाएं रही,उन गाँवों मे पीड़ितों से व्यथा व जानकारी लेकर, मुख्यमंत्री के समक्ष जमाकर्ताओं की बात रखकर, समस्या हल करने की मांग करेगें । राजेंद्र सूरी सहकारी समिति में जमा कर्ताओं की धनराशि दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यानाकर्षण कर फिलहाल सरकारी खजाने से धनराशि प्रदान करने मांग भी की जाएगीं । इस मौके पर विश्राम स्थल पर ग्राम रायसिंह पूरा की पीड़ित विधवा महिला पार्वती बाई ने पाटीदार जी से रुआशी आवाज में अपनी पीड़ा बताई की किस तहत अपना पेट काट कर जमा की गई राशि  नहीं मिलने से इस लाक डाउन में परिवार भूखमरी की स्थिति में आ गया ।


Share To:

Post A Comment: