खिलेड़ी~बदनावर क्षेत्र की जनता के साथ छलावा हुआ है भाजपा शासन में जो नहीं हुआ वह कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने 15 माह के कार्यकाल मैं कर दिखाया~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
यह चुनाव केवल कांग्रेस या भाजपा का नहीं है, बल्कि विश्वास और अविश्वास, सत्य और असत्य, न्याय और अन्याय का है लोकतंत्र में दिए गए जनादेश की हत्या भाजपा ने खरीद फरोख्त कर की है इससे प्रदेश के किसानों की हो रही कर्ज माफी पर विराम लग गया है किसान वर्ग इसे कभी माफ नहीं करेगा।
उक्त बातें बदनावर विधानसभा उपचुनाव अंतर्गत कड़ोदकला मंडलम के प्रभारी बनाए गए सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने क्षेत्र के ग्राम पाना में कहीं! उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से मुलाकात का श्री गणेश पाना से किया गांव में पहुंचने पर शहीद रविंद्र सिंह राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन पाठ कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक ग्रेवाल पाना मैं जनवरी माह में सियार के काटे जाने से मृत निकिता रघुनाथ सिंह के घर पहुंचे व मृतक निकिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्थानीय मंदिर पर विधायक प्रताप ग्रेवाल का शहीद राठौर के भ्राता मदनसिंह राठौर ने साफा बांधकर स्वागत किया मंदिर पर सभी कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली बैठक में दसई ब्लॉक कांग्रेस के शंकरलाल मारू बालमुकुंद पाटीदार पूर्व सरपंच कन्हैया लाल परमार, दिनेश रघुवंशी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम मैं मंडलम प्रभारी मनोहर सिंह पटेल, इंदर सिंह पवार, रामेश्वर गोयल, मेहरबान सिंह मोरी, रघुनाथ सिंह पवार, सुरेश चौहान, अमृत मेघा जी आदि उपस्थित थे। पाना के पश्चात गांव पांदा व फुलेडी मैं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की पांदा में बूथ प्रभारी नदीम खान, गोपाल कटारे, दशरथ मुनिया, लाल सिंह मेडा ने पुष्पहार से स्वागत किया।फुलेडी में भी विधायक ग्रेवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की यहां मदन दास बैरागी, मनोहर सिंह पटेल, दिनेश, शंकर, बलराम, सुनील जागीरदार, भैरू सिंह मोरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन गोवर्धन सिंह डोडिया ने किया!
Home
धार
खिलेड़ी~बदनावर क्षेत्र की जनता के साथ छलावा हुआ है भाजपा शासन में जो नहीं हुआ वह कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने 15 माह के कार्यकाल मैं कर दिखाया~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: