बड़वानी~केन्द्राध्यक्ष शेष प्रश्न - पत्रों की परीक्षा करायेंगे
कोरोना वायरस से बचाव के निर्देशो का पालन करवाते हुये - कलेक्टर श्री तोमर ~~

बड़वानी /बोर्ड की शेष परीक्षा का टाइम टेबल, बोर्ड ने घोषित कर दिया है। इस घोषित कार्यक्रम अनुसार सभी केन्द्राध्यक्ष अपने यहाॅ व्यवस्थित ढंग से परीक्षा करवायेंगे, साथ ही अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने के पूर्व समस्त परीक्षार्थियो की थर्मल स्क्रीनिंग हो गई ।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित केन्द्रोध्यक्षो की बैठक में उक्त निर्देश दिये । बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि परीक्षा देते समय सभी परीक्षार्थी अपने नाक-मुंह को नकाब/ कपड़े से ढके हुआ हो एवं फिजिकल डिस्टेंस के नियमो का पालन कर रहा हो, इसकी भी जिम्मेदारी केन्द्राध्यक्ष की ही रहेगी । अतः सभी केन्द्राध्यक्ष निर्देशो का अच्छी तरह से पठन - पाठन कर ले, जिससे निर्देशानुसार परीक्षा करवाने में कोई गफलत न रहे । 
परीक्षा- केन्द्र पर विद्यार्थी एक घंटे पूर्व उपस्थित होना होगा
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की स्थगित परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय अपनाने के क्रम में विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटे पूर्व उपस्थित होना होगा।       संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएँ 9 से 16 जून तक होंगी। परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध है। ये परीक्षाएँ दो पाली प्रातः 9 से 12 एवं अपरान्ह 2 से 5 बजे तक होंगी। प्रथम पाली के विद्यार्थियों को प्रातः 8 बजे तक तथा द्वितीय पाली के विद्यार्थियों को एक बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 8.45 एवं दोपहर 1.45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व उत्तर-पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायेंगे। हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम दृष्टिहीन, मूक, बधिर (दिव्यांग), नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षाएँ अपरान्ह 2 से 5 बजे तक होंगी।
यह थे उपस्थित
       बैठक में कलेक्टर श्री अमित तोमर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विवेक पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुनसिंह सोलंकी, डीपीसी श्री संजयसिंह तोमर सहित समस्त केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थे ।


Share To:

Post A Comment: