*झाबुआ~इसे जिम्मेदारो की लापरवाही न कहे तो क्या ,कलेक्टर के आदेश की उड़ाई धज्जिया*~~

*कोरोना काल में भी पुरे नगर के वासियों मच्छर दानियो का वितरण एक ही आंगन वाड़ी केंद्र पर*~~

*सोशियल डिस्टेंस का पालन नहीँ*~~

झाबुआ से जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा...9685952025~~

झाबुआ - एक और पुरे देश कोविड 19 महामारी से लड़ रहा है.. वही इसके दूसरी और मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुवे मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों से बचने के लिए मलेरिया विभाग सभी परिवारों को मच्छरदानी उपलब्ध करा रहा है ऐसे में झाबुआ जिले के मेघनगर में भी मच्छर दानी का वितरण किया जा रहा है जहा कलेक्टर के आदेश के अनुसार जिले भर में आगनवाड़ी केन्द्रों को आगामी आदेश तक  बंद रखने के निर्देश दिए  है  जिले भर में आदेश जारी किया गया है जिसमे सोसियल डिस्टेंस  के साथ ही मुह पर मास्क अनिवार्य की बात कही गई है  ऐसे में  झाबुआ जिले के मेघनगर के रानू कालोनी आगनवाड़ी केंद्र पर मच्छर दानी का वितरण किया जा रहा है जहा सोशियल डिस्टेंस की धज्जिया उडती तस्वीरे साफ़ नजर आ रही है ! साथ ही लोगो को केंद्र की  बाउंड्री में लेकर आगनवाड़ी केंद्र की  बाउंड्री के अंदर लगी जाली पर  ताला लगा दिया गया  इतना ही नही नंन्हे मुन्ने बच्चे भी मच्छरदानी लेने की लाइन में लगे नजर आए साथ ही कईयो ने तो  मुँह पर मास्क  भी नही लगा रखा था और नही दो गज की दूरी ..
मेघनगर विकास खंड में करीब 37,000 मच्छर दानी का वितरण किया जाना है बात अगर मेघनगर की करे तो मेघनगर में मच्छर दानी के लिए एक केंद ही चिन्हित किया गया है जहा मेघनगर वासी बड़ी तादाद में मच्छर दानी लेने पहुच रहे है मगर जिम्मेदारो द्वारा नियमो को ताक में रखकर मच्छर दानी का वितरण किया जा रहा है जब आगनवाड़ी केंद्र पर मच्छर दानी वितरण को लेकर आदेश की बात कही तो जिम्मेदार सफाई देते नजर आये  जिला कलेक्टर के आदेशानुसार आगनवाड़ी केन्द्रों को बंद रखने के निर्देश दिए गए है ऐसे में मेघनगर परियोजना अधिकारी ,एव सुपरवाईजर का ध्यान इस और क्यों नहीं दिया गया  यह भी सबसे बड़ा सवाल है ऐसे में आगनवाडी कार्यकर्त्ता भी मच्छरदानी वितरण केंद्र पर स्वास्थ विभाग के साथ नजर आई और सोसियल डिस्टेंस की धज्जिया उडती रही अब क्या जिम्मेदार इस मामलों को लेकर क्या  कार्रवाई करेंगे या फिर जिम्मेदारी कोरोना फैलाने का काम करेंगे। यह तो आने वाला समय बताएगा

*इनका कहना है इनका*

आगनवाडी केंद्र पर मच्छर दानी वितरण का कार्य किया जा रहा है कलेक्टर साहब के आदेश तो नही है , की आगनवाडी केंद्र से वितरण की जाए , सोसियल डिस्टेंस नही रखा जा रहा तो में देखता हूं मेने तो नही कहा कि वहां से बाटना है
*पी के सोलंकी मलेरिया विभाग मेघनगर*

में मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आया हु ओर डॉक्टर स्टाफ को सोशियल डिस्टेंस के बारे में समझा रहा हु हमे किसी के परमिशन लेने की  जरूरत नही  है ,सोसियल डिस्टेंस की बात है अगर ऐसा है तो जरूर कार्यवाही की जाएगी
*एन के पठान,डि एच ओ स्वास्थ विभाग,झाबुआ*

मेरे द्वारा कोई परमिशन नही दी गई है और जिसने भी बिना परमिशन के खोली है तो कार्यवाही की जाएगी -
*वर्षा चौहान परियोजना अधिकारी मेघनगर*


Share To:

Post A Comment: