अलीराजपुर\कठ्ठिवाड़ा में आज शुक्रवार हाट बाजार कॆ दिन हाट बाजार में कॆवल स्थानीय दुकानें खुली~~
अलीराजपुर जिले कॆ कठ्ठिवाड़ा सॆ भरत राठौड़ कि रिपोर्ट ~~
कठ्ठिवाड़ा में आज शुक्रवार हाट बाजार कॆ दिन हाट बाजार में कॆवल स्थानीय दुकानें खुली कठ्ठिवाड़ा तहसीलदार संतुष्टि पाल एवं कठ्ठिवाड़ा थाना प्रभारी ईश्रवसीह चोहान द्वारा मार्केट का नीरिक्षण किया गया एवं कुछ दुकान दार बहार सामान जमा कर व्यवसायी करते पायॆ गयॆ जो कि लाकडाउन का उलघंन कर रहे थॆ जिनकॆ चालान बना कर कार्यवाही कि गय। उसी समय मार्केट में ऎक 18 हज़ार कॆ बकरॆ का मिट बॆचतॆ पाया गया। जो कि अभी इस कोरोना महामारी कॆ चल्ते मिट , बाईलर ,अण्डे बॆचना अलाव नही है। उसी वक्त बकरॆ कॆ मिट को जब्त कि गया। कठ्ठिवाड़ा तहसीलदार संतुष्टि पाल एवं थाना प्रभारी ईश्रवरसीह चोहान द्वारा ऎक गड्डा खुदवा कर बकरॆ कॆ मिट कॆ उपर नमक का छिड़काव एवं फिनाईल डाल कर गड़वाया गया। एवं सभी को सुचीत किया गया। बकारा, मुर्गी, बाईलर के मिट एवं अण्डे का व्यवसाय न करॆ। अभी इस कोरोना महामारी कॆ चलतॆ इन चीजो को बॆचना प्रतिबन्धित है।
Home
अलीराजपुर
अलीराजपुर\कठ्ठिवाड़ा में आज शुक्रवार हाट बाजार कॆ दिन हाट बाजार में कॆवल स्थानीय दुकानें खुली~~
अलीराजपुर जिले कॆ कठ्ठिवाड़ा सॆ भरत राठौड़ कि रिपोर्ट ~~
Post A Comment: