बीड़~बाल विवाह बीड पुलिस की सजगता से रुका मौके पर पहुंचे बीड़ पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम धारवै .~~
बीड़ :- रवि सलुजा~~
बीड ग्राम के समीप गांव सिधखेड मैं गुरुवार की देर रात को नव नियुक्त बीड़ पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम धारवे ने अपनी सजगता दिखाते हुए हो रहे बाल विवाह को रुकवाया ग्राम सिंधखेड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सूचना पर बीड़ पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम धारवे अपने बल के साथ ग्राम सिंधखेड पहुंचे और बाल विवाह को रुकवाया गया विवाह बंधन में बंध रहे युवक दुगैश पिता नंदु बीस साल गहारह माह 25 दिन के लड़के को 5 दिन 21 वर्ष की आयु में शेष बचे थे वह लड़की किरण पिता मनोहर 21 वर्ष पूर्ण हो चुकी थी ग्रामीणों को पुलिस द्वारा समझाइश दी गई कि आप अपने विवाह को 5 दिन बाद करें जिससे बाल विवाह जैसी प्रथा रुके और नाबालिक बच्चों की शादी करना कानूनन अपराध है बालिक होने पर ही अपने बच्चों का विवाह करें पुलिस की समझाइश पर ग्रामीणों ने विवाह को रोका और 5 दिन के बाद कहने की बात..
Home
खंडवा
बीड़~बाल विवाह बीड पुलिस की सजगता से रुका मौके पर पहुंचे बीड़ पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम धारवै .~~
बीड़ :- रवि सलुजा~~
Post A Comment: