*धार~मानवसेवा मंदिर की तरफ से स्वास्थ विभाग के तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों ,जिनकी ड्यूटी जिला चिकित्सालय में लगी है,सभी को PPE किट का निःशुल्क वितरण किया जाएगा*~~
अशोक शास्त्री धार~~
धार, रेडक्रास के राज्य प्रबंध समिति के सदस्य और मानवसेवा मंदिर के ट्रस्टी पंकज जैन और संस्था जय हो के डॉक्टर अशोक शास्त्री ने बताया मोहनखेड़ा में विराजित पूज्य आचार्य ऋषभचंद्र विजय जी की प्रेरणा से यह किट का वितरण किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि कोरोना के प्राम्भिक काल मे ही ऋषभ विजय जी पहले संत थे जिन्होंने अपने अनुयायियों को मंदिर जा कर भीड़ इकट्ठी करने से मना कर दिया था,साथ ही उन्होने प्रशासन को मोहनखेड़ा में 100 लोगो के आइसोलेशन के लिए जगह उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया था,जिसका सम्पूर्ण खर्चा ट्रस्ट द्वारा वहन करने का कहा था।
पंकज जैन एवं डाँ. अशोक शास्त्री ने बताया कि प्रथम चरण में लगभग 50 किट का वितरण होगा इसके बाद जितनी भी किट धार भोज चिकित्सालय में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को लगेगी उसकी भी व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी। उक्त जानकारी संस्था जय हो धर्मेन्द्र जोशी ने दी ।
Home
धार
*धार~मानवसेवा मंदिर की तरफ से स्वास्थ विभाग के तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों ,जिनकी ड्यूटी जिला चिकित्सालय में लगी है,सभी को PPE किट का निःशुल्क वितरण किया जाएगा*~~
अशोक शास्त्री धार~~
Post A Comment: