*झाबुआ~जयस संगठन के कार्यकर्ताएं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की कर रहे मदद*~~
*जयस कार्यकर्ताओं ने इस काम मैं सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते*~~
*लॉक डाउन के चलते समस्या जान निवारण कर रहे हैं संगठन के सदस्य*~~
झाबुआ से दशरथ सिंह कट्ठा ब्युरो...9039452025~~
झाबुआ - झाबुआ जिले में एक भी कोरोनावायरस का पोजेटिव मरीज नहीं होने की वजह से ग्रीन झोन घोषित किया गया है।सभी एक दूसरे की समस्याएं जानकर मदद भी कर रहे हैं।औद्योगिक क्षेत्र से सटे गांव फतेहपुरा ग्राम पंचायत फुटतालाब में आता है। फतेहपुरा गांव मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र से सटा हुआ गांव है।जहां पर हैंड पंप कुआं और बोरिंग में दूषित पानी आता है। जो पीने के लायक नहीं है। इस गांव के लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। आदिवासी सामाजिक संगठन (जयस) के कार्यकर्ताओं को जब पता चला कि इस अप्रैल माह में फतेहपुरा गांव में पानी की समस्याओं को लेकर ग्रामीण जन काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो वे तुरंत फतेहपुरा गांव पहुंचे और लोगों से उनकी समस्या सुनी जिसमें गांव की महिलाओं ने पानी की समस्याओं को गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि हमें पीने के पानी से लेकर नहाने धोने तक के पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है यहां साल भर पहले एकेविन मेघनगर के द्वारा पानी पाइपलाइन के माध्यम से हमारे फलिए या गांव में आता था कुछ कारण वंश वह पानी एकेविन मेघनगर द्वारा बंद कर दिया गया है जिसको लेकर हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हम आदिवासी सामाजिक संगठन जयस के माध्यम से एक एकेविन के अधिकारियों से निवेदन करते हैं की हमारे यहां पहले जैसी पानी की व्यवस्था की जाए इस मामले को लेकर जयस के कार्यकर्ता ए केबिन कार्यालय पर गए तो वहां पर जिम्मेदार अधिकारी बाहर शासकीय काम को लेकर गए हुए थे फोन पर चर्चा कर इस समस्याओं से अवगत कराया तो उन्होंने 2 या 3 दिन का आश्वासन दिया हम जल्द से जल्द फतेहपुरा गांव में सुचारू रूप से पानी की व्यवस्था कर देंगे l जयस कार्यकर्ताओं ने इस काम मैं सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए कोरोनावायरस महामारी के बारे में गांव वालों को बताते हुए घर में ही रहने के लिए कहा गयाl पूर्व में भी संगठन के सदस्य द्वारा आदिवासी समाज के असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं लोग डाउन के दौरान अनाज की व्यवस्था,बैंक कियोस्क सेंटर की व्यवस्था बनाने में अहम कदम उठाए है। इस मौके पर जयस के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश वसुनिया जयस ब्लॉक अध्यक्ष माधव सिंह डामोर रमसू डांगी संतोष मुनिया राकेश मुनिया आदि उपस्थित थेl
Home
झाबुआ
*झाबुआ~जयस संगठन के कार्यकर्ताएं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की कर रहे मदद*~~
*जयस कार्यकर्ताओं ने इस काम मैं सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते*~~
*लॉक डाउन के चलते समस्या जान निवारण कर रहे हैं संगठन के सदस्य*~~
झाबुआ से दशरथ सिंह कट्ठा ब्युरो...9039452025~~
Post A Comment: