*मनावर~विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा ग्राम भानपूरा पहुचकर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की व्यवस्था का जायजा लिया* ~~
*क्षेत्र के किसानों को गेहूं देने में कोई भी समस्या आये तो आप सीधे मुझे सूचना करे*~~
निलेश जैन मनावर~~
क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का दौर जारी है । इस दौरान बड़ी संख्या में किसान खरीदी केंद्र पहुंच रहे है ।आज विधानसभा के ग्राम भानपूरा में आदीम सेवा सहकारी समीती द्वारा जो किसानों के गेंहू की खरीदी की जा रही है वहां किसानों के लिये छाव एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था एवं भूगतान की प्रक्रिया का जायेजा लेने विधायक डॉ हीरालाल अलावा पहुचे तथा वहां मोजूद अधिकारी एवं किसानों से चर्चा कर कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण गेहूं उपार्जन का कार्य विलंब से प्रारंभ हुआ है। 15 अप्रैल से राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी प्रारंभ की गई। कोविड .19 के प्रकोप से बचाव के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंडिंग, सेनेटाइज तथा मास्क अनिवार्य रूप से प्रत्येक व्यक्ति को उपयोग के लिए प्रेरित किए जाने के सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा कि क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज देने में कोई समस्या आ रही हो तो वे मुझे सीधे सूचना कर तत्काल समस्या का निराकरण करवाया जायेगा। अधिकारीयों के अनुसार किसानों का विभिन्न सोसायटीयों खरीदी कि जा रही है जिसमें आदीम जाति 81 कृषकों का 3696 क्विंटल,अजंदा के 76 कृषकों का 3757 क्विंटल ,भानपुर के 58 कृषकों का 2834 क्विंटल, देवला के 116 किसानों के 7500 क्विंटल एवं बालीपुर के 114 किसानों का 6165 क्विंटल गेहूँ उपार्जन केंद्रों पर खरीदा जा चुक है। सभी किसानों को निश्चित समय अवधि में खरीदी कर उपज क भुगतान किया जा रहा है। दोरे में विधायक प्रतिनीधी देवेन्द्रसिंह दरबार, प्रेम पटेल एवं जयस कार्यक्रर्ता मोजूद थे।
Home
धार
*मनावर~विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा ग्राम भानपूरा पहुचकर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की व्यवस्था का जायजा लिया* ~~
*क्षेत्र के किसानों को गेहूं देने में कोई भी समस्या आये तो आप सीधे मुझे सूचना करे*~~
निलेश जैन मनावर~~
Post A Comment: