*धार~डीएचओ ठाकुर को सिविल सर्जन बनवाने पर अड़े सीएमएचओ*~~
अशोक शास्त्री धार~~
धार- सीएमएचओ डॉ सरल को कलेक्टर कलेक्टर श्रीकांत बनोठ द्वारा तत्काल हटाकर डॉ. अनिल वर्मा को सिविल सर्जन बनाना रास नही आ रहा है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. सरल परसों किसी अपने अधिनस्थ डाँ. के साथ जो सांसद छतर सिंह जी दरबार के रिश्तेदार है , के माध्यम से मिलकर अपने चहेते (डीएचओ डॉ. ठाकुर) को सी. एस. बनवाने की कोशिश कर रहे हैं ।
Post A Comment: