धार~सैया भए कोतवाल तो डर काहे का, सरदारपुर तहसील की बोडिया पंचायत के ग्राम प्रधान (सरपंच)ही दे रहा अवैध उत्खनन को बढ़ावा~~

कांग्रेस समर्पित विजय बोडिया की मनमानी, राजनेताओं से मिलकर करता है बड़ी-बड़ी कारस्तानी~~

अवैध उत्खनन को लेकर सरदारपुर एसडीएम की कार्यवाही, जेसीबी व ट्रैक्टर वाहन को किया जप्त~~

ब्यूरो चीफ मयंक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट7354767875~~

धार~सरदारपुर अनुविभागीय अधिकारी विजय राय द्वारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडिया में चल रहे अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें जेसीबी व ट्रैक्टर को जप्त किया। सूत्रों के अनुसार बोडिया पंचायत  में गांव प्रधान (सरपंच)के द्वारा ही अवैध उत्खनन को बढ़ावा दिया जा रहा था।और अधिकारियों की नाक के नीचे प्रशासन को पलीता लगाया जा रहा था । जिस पर सरदारपुर एसडीएम द्वारा कार्रवाई करते हुए सरपंच के जेसीबी व ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया गया । कांग्रेस समर्पित व विधायक के खास गुर्गों का समर्थक बोडिया सरपंच विजय डामर बताया जाता हैं।अगर सूत्रों की माने तो बोड़िया पंचायत में भ्रष्टाचार का आलम बिछा हुआ है! अधिकारियों से अच्छा तालमेल होना और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलना कहीं ना कहीं प्रशासन की लचर व्यवस्था के सवालिया प्रश्न को उजागर करता है? अगर इसकी तह  तक जाकर जांच की जाए तो भ्रष्टाचार करने वाला उजागर हो सकता है!


Share To:

Post A Comment: