बड़वानी~अपना घर वृद्ध आश्रम के वरिष्ठ जन भी रख रहे हैं आपसी सोशल डिस्टेंस की दूरी का ध्यान~~

बड़वानी /अपना घर वृद्ध आश्रम वैसे तो पहले से ही बड़वानी के सुरम्य स्थानों में से एक आशाग्राम की पहाड़ी पर स्थित होने के कारण प्रदूषण व भीड़ मुक्त है, उस पर परिसर में ही सुंदर बगिया भी वृद्धजनों को रमणीय वातावरण उपलबध करवाने के साथ - साथ एकान्त भी उपलब्ध करवाती है। इसके पश्चात् भी कोरोना वायरस के मद्देनजर यहाॅ पर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाते हुये स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 
आशाग्राम संस्था के पीआरओ श्री सचिन दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार देश में आई आपदा कोरोना वायरस का प्रभाव सर्वाधिक वृद्धजनों में ही देखा जा रहा है इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर वृद्धजनों का चिकित्सीय परीक्षण व उपचार प्रदान किया जा रहा है । साथ ही वृद्धजनों को दिन में कई बार हाथ धुलाई तथा सैनिटाइजर के माध्यम से संक्रमण मुक्त रखने का कार्य भी करवाया जा रहा है।  वही वृद्धजनों को मास्क भी प्रदान किए गए हैं जिससे वह अन्य बाहरी संक्रमण से बच सकें। सालसा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वालंटियर भी वृद्धजनों की सुरक्षा, स्वास्थ्य का ध्यान समय-समय पर रख रहे हैं। इस स्थान पर  आमजनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।


Share To:

Post A Comment: