रिंगनोद~प्रेस क्लब रिंगनोद को सभांलने के साथ साथ निभा रहै मानव धर्म ~~

अनुराग डोडिया रिंगनोद~~

रिंगनोद प्रेस क्लब अध्यक्ष असलम खान पत्रकार ने लाँकडाउन का पालन करते हुए मुक पक्षीयो को जल प्रदाय के उद्दैश्य से अपने आंगन मे पानी रखा दिन रात खबरो के एकत्रीकरण करते हुए अपना पृत्रकारीता धर्म नीभा रहै है साथ ही मानवता की मीसाल भी पेश कर रहै है साथ ही समस्त प्रेस क्लब सदस्यो से भी ईसी कार्य को करने की अपील कर रहै है विदित रहै पुलीस प्रशाषन और स्वास्थ्य विभाग रिंगनोद चौकी प्रभारी सीताराम उपाध्याय और डाँ रंजन पटेल के नेत्रत्व मै अपने कार्य मै तन्मयता से जुडा है वही मिडीया रिंगनोद भी अध्यक्ष असलम खान के नेत्रत्व मे अपने कार्यो मे जुटा है ईस महामारी से लडने और जानकारी प्रदाय मै लोकतंत्र के चोथे स्तंभ का भी महत्वपुर्ण योगदान है विचार न्युज आम जनो से अपील करता है की लाँकडाउन का पालन करे अपने घरो मे रहै स्वस्थ रहै सुरक्षीत रहै स्वास्थ्य विभाग और पुलीस प्रशाषन का सहयोग करे क्योकी दवा ना मिलने तक आपृकी सावधानी ही आपका बचाव है


Share To:

Post A Comment: