गोरमी/कार्यकर्ता पीएम रिलीफ फण्ड में ज्यादा से ज्यादा लोगो से धन राशि जमा कराये~~

रणवीर परमार 9584917700~~

गोरमी।भारतीय जनता पार्टी मंडल गोरमी के अध्यक्ष सुभाष थापक ने मंडल के सभी कार्यकर्ताओं एबम आमजन से कोरोना महामारी से लड़ने के लिये पी एम रिलीफ फण्ड में ज्यादा से ज्यादा धनराशि जमा करने का आह्वान किया है मंडल अध्यक्ष थापक ने कहा है कि हम सब कार्यकर्ताओ को खुद तो धनराशि जमा करना ही है साथ मे कम से कम 40 से 50 लोगो को ओर जागृत कर कम से कम 100 रुपये की धन राशि देश हित  में पेटीएम या अन्य किसी माध्यम से जल्दी से जल्दी जमा कराये जिससे ये पैसा महामारी से लड़ने के लिये काम आये।ये हम सब लोगो के लिये एक तरह से परोपकार का कार्य है।


Share To:

Post A Comment: