भिंड /गोरमी- समाजसेवी को धमकी देने बाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा~~
रणवीर परमार 9584917700~~
गोरमी-नगर के समाज सेवी असामाजिक मुन्ना खान को एक व्यक्ति द्वारा फोन पर धमकी दी गयी जानकारी के मुताबिक करू खान पुत्र छोटेलाल निवासी वार्ड 13 गोरमी ने कल 8 अप्रैल की शाम को मुन्ना खान को फोन कर धमकी दी गयी थी जिसकी शिकायत उन्होंने गोरमी थाने में की। आज तड़के धमकी देने वाले व्यक्ति को सुबह पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया ।
Post A Comment: