भिंड ~गोरमी नगर परिषद ने गरीब और वे सहारा लोगो के लिये शुरू की गरीब की रशोई ~~
रणवीर परमार 95849177~~
गोरमी-कोरोना वायरस के चलते सभी जगह लॉक डाउन है इस स्थिति में गोरमी में शासन के आदेश से नगर परिषद द्वारा गरीब और वेसहारा ,विकलांक लोगो के लिये गरीब की रशोई शुरू की नगर परिषद सी एम ओ द्वारा बताया गया कि इस रशोई मे खाना बनाकर उसे डिब्बे में पैक कर उन गरीब और वे सहारा ओर बिकलंक लोगो को दिया जायेगा जो लॉक डाउन होने की बजह से खाने के लिये परेशान है पहले नगर परिषद के कर्मचारी प्रत्येक वार्ड में जाकर पता लगाएंगे की किस किस को खाने की जरूरत है फिर नगर परिषद से खाने के पैकेट लेकर उनके घर पर देने जायेगे ये खाना नगर परिषद के कर्मचारियो के द्वारा उन लोगो के घरों पर ही दिया जाएगा
Home
भिंड
भिंड ~गोरमी नगर परिषद ने गरीब और वे सहारा लोगो के लिये शुरू की गरीब की रशोई ~~
रणवीर परमार 95849177~~

Post A Comment: