*मनावर ~नगर पालिका परिषद के वसूलीकर्ता कर्मचारीयों को अच्‍छी वसूली करने पर  सीएमओं द्वारा प्रोत्‍साहन पत्र देकर सम्मानित किया गया*~~
                                      
*नगर के इतिहास में पहली बार  कर्मचारियों को सम्मानित किया गया*~~

निलेश जैन मनावर ~~

नगर पालिका परिषद मनावर की सी.एम.ओ. सु.श्री. सुरेखा जाटव व अध्‍यक्ष संगीता शिवराम पाटीदार के नेतृत्‍व में आज 11 मार्च बुध्रवार को निकाय की विभिन्न करों की वसुली करने वाले कर्मचारीयों को ज्‍यादा वसूली करने पर प्रसस्‍ती पत्र से सम्‍मानित किया गया। साथ ही कम वसूली करने वाले वसूलीकर्ता कर्मचारीयों को भी प्रोत्‍साहन पत्र वितरित किये गये। सु.श्री. जाटव द्वारा पदभार ग्रहण करते ही वर्षो से कर जमा नही करने वाले करदाताओं को स्‍वयं जाकर, बकाया कर जमा करने हेतु अपील की गई थी व निकाय के वसुलीकर्ता कर्मचारीयों को भी निरंतर हर माह वसुली करने के आदेश दिये गये थे।


Share To:

Post A Comment: