*मनावर|मान डेम समूह योजना में धार जिले के 90 ग्राम हुए शामिल*~~
           
*मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा गांवों तक पानी पहुचाने की योजना को लेकर सक्रिय*   ~~                                 

*पानी के अधिकार योजना का लाभ मनावर, कुक्षी, धरमपूरी, सरदारपूर, बदनावर के ग्रामों को मिलेगा लाभ* ~~            

*धार जिले में हर्ष व्याप्त* ~~         

*मनावर के करीब पचास गांवों को मिलेगा योजना लाभ*~~                  

निलेश जैन मनावर ~~

धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बालमुकुन्दसिंह गौतम, नर्मदा घाटी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल , पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह नीमखेडा ,म.प्र अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल , धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेडा ,मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कु. मनोजसिंह गौतम के विशेष प्रयासो से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की पानी का अधिकार योजना में सरदारपुर विधानसभा के हर गाव , हर घर में पर्याप्त पेयजल पहुँचाने के उद्देष्य से मान डेम समूह पेयजल योजना मे धार तहसील के 90 ग्रामो को शामिल किया गया है योजना की कुल लागत 257.67 करोड़ रूपये है। इस योजना मे धार तहसील के साथ ही जिले की अन्य तहसील जिसमें सरदारपुर , गंधवानी एवं कुक्षी के 74 ग्राम सहित कुल 164 ग्रामो को शामिल किया गया है । वही जिले की अन्य तहसील सरदारपुर एवं बदनावर मे 112.80 करोड की लागत से राजोद समूह पेयजल योजना की स्वीकृति मिली है। मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने बनाया कि धरमपुरी एवं कुक्षी में 240. 86 करोड की लागत से नर्मदा लोवर समूह जल योजना की भी स्वीकृति मिली है। जिसमे 116 गॉव लाभांवित होंगे । गौरतलब है कि लंबे समय से मनावर उमरबन तहसील में पेयजल की किल्लत व परेशानी को देखते हुए विधायक डॉ हीरालाल अलावा सक्रिय नजर आ रहे थे। तहसील सहित जिले को मिली इन महत्वपूर्ण सौगातो पर यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री सुखदेव पांसे जी का सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल , धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेडा , मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।


Share To:

Post A Comment: