राजोद~एनएसयूआई के दिवंगत कार्यकर्ता  वैभव चौहान की स्मृति में पानी की टँकी लगवाकर उसका लोकार्पण किया~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

राजोद ~गर्मी के मौसम को देखते हुए,,राह चलते लोगो को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजोद के आथमना वास स्थित गणेश मंदिर पर सरदारपुर क्षेत्र के जनपद प्रतिनधि एवं कांग्रेस के युवा नेता मुकेश मेढ़ा ने सोमवार को  एनएसयूआई के दिवंगत कार्यकर्ता  वैभव चौहान की स्मृति में पानी की टँकी लगवाकर उसका लोकार्पण किया,,।मुकेश मेढ़ा के इस प्रयास से स्थानीय लोगो मे हर्ष व्याप्त है,,।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोहरलाल रजक,सुरेश द्विवेदी,भारत रजक,बद्रीलाल धाकड़,दशरथ नायमा, मनोज धाकड़,अनिल पार्टनर धाकड़,श्याम लाल धाकड़,गणेश धाकड़,रमेश बना,संदीप मेहता,नाथूराम सेकवाडिया,प्रकाश सेकवाडिया,नीलेश धाकड़,योगेश धाकड़,हरिराम पोपण्डिया,,राजेश देराश्री सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share To:

Post A Comment: