*आलीराजपुर~प्रकास मकवाना म.प्र. कर्मचारी कॉंग्रेस संगठन के बने ब्लाक अध्यक्ष।*~~
*कर्मचारियों के हित में खड़ा रहूंगा ब्लाक अध्यक्ष मकवाना।*~~
*अरशद खान की रिपोर्ट*
7024470973~~
आलीराजपुर- में मध्य-प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस की कार्यकारिणी का गठन किया गया । मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र खोगल के मार्ग दर्शन में आलीराजपुर जिले के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह डावर की अध्यक्षता में विकास खण्ड कट्ठीवाड़ा, जिला - आलीराजपुर में मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन उपस्थित कर्मचारीयो की सहमति से कट्ठीवाड़ा में किया जाकर ब्लाक अध्यक्ष के रूप प्रकाश मकवाना को सर्वसहमति से चुना गया गया । ब्लॉ्क मध्य- प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस संगठन के चयन में मुख्य अतिथि के रूप मे जिला कांग्रेस कर्मचारी के संगठन के अध्यक्ष शेलेन्द्र सिंह डावर तथा अन्य उपस्थित कर्मचारी अशोक बारीया , कैलाश बघेल, मोहम्मद ऊष्मान खाँ, जितेंद्र सिंह चौहान , धर्मेन्द्र अवास्या , दुष्यन्त सिंह जादव , दुर्गेश ब्रह्मणे , रश्मि तोमर ,पंकज प्रजापत , ज्ञानसिंह चौहान , कुंवर सिंह चौहान, खुमान सिंह चौहान, अभिषेक डावर आदि उपस्थित रहे । ब्लॉक के अध्यक्ष ने कहा है कि मुझे जो भी दायित्व सौंपा है वो पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वाहन करूंगा । जिले के अध्यक्ष डावर ने कहा है कि ब्लॉक् की समस्या का निराकरण प्राथमिकता से किया जावेगा ।
Home
अलीराजपुर
*आलीराजपुर~प्रकास मकवाना म.प्र. कर्मचारी कॉंग्रेस संगठन के बने ब्लाक अध्यक्ष।*~~
*कर्मचारियों के हित में खड़ा रहूंगा ब्लाक अध्यक्ष मकवाना।*~~
*अरशद खान की रिपोर्ट*
7024470973~~
Post A Comment: