*मनावर ~नगर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना* ~~
*नगर के मेला मैदान स्थित नवजात बच्चों को अज्ञात फेक कर भाग गये* ~~
*डायल हंड्रेड व 108 के पायलट की मदद से बची नवजात बालक की जान* ~~
निलेश जैन मनावर ~~
नगर के मध्य मेला मैदान में बिती रात्री को मानवता को शर्मशार करने वाली घटना हुई। डायल हंड्रेड के आरक्षक पवन अलावा डायल हंड्रेड के पायलट दीपेश 108 के पायलट करीम खान ने बताया कि 15 मार्च रविवार की रात्रि 1:30 बजे के लगभग मेला मैदान स्थित डॉ सुनील देसाई के घर के पास कोई अज्ञात दुधमुंहे बच्चे को कोई छोड़कर चला गया था। जब लवारीस हालत में पड़े नवजात बच्चे के रोने की आवाज आई तो मोजूद 108 के पायलेट जो कि ग्राम जुलवानिया में छत से गिरे मरीज को अवचार के लिये लाये थे। 108 के पायलेट एवं घटनास्थल पर रात्रि में मोके मोजूद जयस टीम के युवा रमेश सोलंकी बच्चे को देखा वह डर गए थे तथा तत्काल डायल हंड्रेड को सूचना दी गई। डायल हंड्रेड को सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल पहुंचकर बच्चे को मनावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिये भर्ती कराया गया। रात्रि में ही शासकिय डॉ सुनील देसाई नवजात बालक का प्राथमिक उपचार किया गया। नवजात बालक का उपचार कर रही डॉ किर्ती बौरासी द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया था बच्चा अभी स्वस्थ है। डॉक्टरों के अनुसार बालक पूरी तरह स्वस्थ है। पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी गई। पुलिस टीम एव 108 की टीम भी अस्पताल पहुची। मामले को लेकर नागरिकों का कहना है कि बालक के अज्ञात परिजनों का दिल कैसा होगा जिसने अपने मासूम बच्चे को खून एवं धूल में लथपथ मिट्टी में फेंक कर भाग गये । नागरिको का कहना है कि नवजात बच्चे के साथ ऐसे निर्दय कृत्य करने वालो को शख्त सजा मिलनी चाहिए। बच्चा अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर में जीवित एवं स्वस्थ है।
Home
धार
*मनावर ~नगर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना* ~~
*नगर के मेला मैदान स्थित नवजात बच्चों को अज्ञात फेक कर भाग गये* ~~
*डायल हंड्रेड व 108 के पायलट की मदद से बची नवजात बालक की जान* ~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: