पाटी~पत्थर से एक महिला की अज्ञात बदमाश ने हत्या कर दी हत्या करके आरोपी फरार है ~~
कमल खरते पाटी~~
पाटी नगर से 10 किमी दूर ग्राम लिंबी डेडवानी फलिया का मामला आज से एक माह पहले नासिरा व मेरी लड़की ललिता बच्चों के साथ गुजरात मजदूरी करने गए थे जहां से कल 21 जनवरी को शाम के वक्त गांव लिंबी वापस आ गए थे मेरे लड़के सायाराम ने मुझे गुजरात से फोन करके बता दिया था कि बहन ललिता व जमाई नासरा गुजरात से गांव के लिए बस में गए हैं घर पहुंचे कि नहीं उसके घर खबर कर लो तो मैं ललिता के घर देखने वास्ते मंगलवार रात 10:00 बजे करीब गया था जहां मुझे बच्चे व दादा भागा व दादी घर पर मिले ललिता व नासिरा घर पर नहीं थे तो मैंने दादा भाका से ललिता का पूछा तो उसने बताया कि ललिता नहीं आई है जब मुझे शंका हुई तो मैंने गांव के वालसिंह, सखाराम व रंजिया को बताया था फिर सुबह वालसिंग मेरे पास आया व बताया कि गांव के पटेल लखन सिंह ने मोबाइल से बताया है कि तेरी लड़की ललिता की रात को पत्थर से कुचल कर किसी ने हत्या कर दी है जिस की लाश हटा के घर के पास पड़ी है वह ललिता के ससुराल परिवार पति सास ससुर व बच्चे सभी घर पर नहीं है फिर मैं गांव के वाल सिंह, सखाराम, खुमानसिंह मेनसिह पटेल के साथ हटा के घर के पास छोटा नाले के पास पहुंचे देखा तो मेरी लड़की ललिता का सिर कुचला हुआ था किसी अज्ञात बदमाश ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी है गांव में व घर पर ललिता का पति व ससुराल वाले भी घर पर नहीं है दरवाजा बंद कर रात से ही गायब है थाना प्रभारी एसएस सांवले ने बताया
फरियादी मृतिका का पिता वेरसिह पिता गेंदिया जाति बारेला उम्र 50 वर्ष निवासी लिमबी
डेडवानी फलिया की सूचना पर फरियादी की लड़की ललिता पति नासरा उम्र 25 वर्ष जाति बारेला का मर्ग कायम कर जांच में लिया है आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है ललिता की जिस घटना पर मौत हुई उस घटना पर एफएसएल अधिकारी बी एस बघेल व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट वीरेंद्र बर्थडे ने घटनास्थल पर सर्चिंग करने के बात जिन पत्थरों से महिला की हत्या की थी मृतक महिला के पास से उन पत्थरों को इकट्ठा करके जांच हेतु पत्थरों का राव फॉरेंसिक लैब के लिए भेजा गया है जल्द ही वहां से रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Home
बड़वानी
पाटी~पत्थर से एक महिला की अज्ञात बदमाश ने हत्या कर दी हत्या करके आरोपी फरार है ~~
कमल खरते पाटी~~
Post A Comment: