*बड़ी खट्टाली ~ग्राम चमारबेगड़ा के खाडा फलिया में आँगनवाड़ी के बच्चे बहार बैठ रहे है*~~
*विभाग पूर्णतया निष्क्रिय प्रशासन ध्यान दें*~~
बड़ी खट्टाली ~यहां से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम चमारबेगड़ा के खाडा फलिया में आगनवाड़ी भवन जर्जर भवन के कारण आंगनवाड़ी के बच्चे बाहर बरामदे में बैठते हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि इस और ना तो विभाग का ध्यान है और न ही ग्राम पंचायत का लगभग 20 वर्ष पूर्व इस फलिये में आंगनवाड़ी भवन का निर्माण हुआ था जो अपूर्ण पड़ा हुआ है आंगनवाड़ी भवन में ना तो प्लास्टर है नहीं छत है बच्चे जर्जर भवन के अभाव में बाहर बरामदे में बैठते हैं हमारे प्रतिनिधि को ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भवन में कई बार सांप अन्य जानवर भी निकल चुके हैं भवन बनाने हेतु कई बार शासन का ध्यान आकर्षित किया इस और किसी का ध्यान नहीं है क्षेत्रीय विधायक सुश्री कलावती भूरिया को भी ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम चमार बेगड़ा में आंगनवाड़ी भवन बनवाने की पहल की सुश्री भूरिया ने शीघ्र ही भवन बनवाने का आश्वासन दिया सुश्री भूरिया ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है कि 20 वर्षों से इस गांव में आंगनवाड़ी भवन का निर्माण नहीं हुआ मैं शीघ्र ही महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को भवन विहीन आंगनवाड़ी के प्रस्ताव शीघ्र ही प्रेषित करूंगी आपने इस संबंध में जिला कलेक्टर को भी पत्र प्रेषित कर ग्राम चमार बेगड़ा में नवीन आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत करने की पहल की ग्रामीणों ने बताया कि बताया कि ग्राम चमार बेगड़ा में अन्य आंगनवाड़ियों में भी भवन नहीं है परिणाम स्वरूप बच्चे बाहर बैठने को मजबूर है इस संबंध में विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि प्रदेश सरकार नन्हे नन्हे बच्चों को बैठने हेतु प्राथमिकता से भवन स्वीकृत कर रही है ग्राम पंचायत चमार बेगड़ा के सरपंच रघुसिंह एवं सचिव चंद्र सिंह ने बताया कि खाड़ा में फ़लिया में आंगनवाड़ी भवन अति आवश्यक है इस संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा भी शीघ्र ही प्रस्ताव जनपद पंचायत जोबट को भेजा जा रहा है सरपंच ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय विधायक सुश्री कलावती भूरिया को भी प्रवास के दौरान आंगनवाड़ी भवन बनवाने का प्रस्ताव दिया है स्थानीय पटवारी नितेश अलावा द्वारा भी शनिवार को ग्राम चमार बेगड़ा का भ्रमण कर पाया कि खाड़ा फलिया में आंगनवाड़ी भवन जर्जर अवस्था में होकर बच्चे बाहर बरामदे में बैठ रहे हैं आंगनवाड़ी में 70 बच्चे दर्ज है ग्रामीणों द्वारा तत्काल भवन बनाने की मांग की जा रही है नितेश अलावा ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौड़ जोबट को सारी वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया है।
Home
अलीराजपुर
*बड़ी खट्टाली ~ग्राम चमारबेगड़ा के खाडा फलिया में आँगनवाड़ी के बच्चे बहार बैठ रहे है*~~
*विभाग पूर्णतया निष्क्रिय प्रशासन ध्यान दें*~~
Post A Comment: