बैतूल~यूरिया की कमी के चलते भाजपा का धरना प्रदर्शन~~

सचिन शुक्ला बैतूल~~

शाहपुर -  क्षेत्र में यूरिया की कमी को लेकर किसानों की परेशानी को देखते हुए  भाजपा मंडल शाहपुर द्वारा शनिवार को  सहकारी संस्था मुख्यालय  पर धरना प्रदर्शन  किया गया । मंडल भाजपा अध्यक्ष मनीष कुमरे ने बताया यूरिया खाद की कमी तथा किसानों की अन्य मांगो वह प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया है  ।नायब तहसीलदार रोहित विश्वकर्मा को  समस्त भाजपाईयो ने  ज्ञापन सौपा गया ।


Share To:

Post A Comment: