बैतूल/शाहपुर~आंगनबाड़ी केन्द्र 3 की एक विशेष रंग से रंगाई-पुताई ~~
दिवालो पर स्वस्चता का संदेश लिखाया गया ~~
सचिन शुक्ला बैतूल~~
शाहपुर - नगर के आंगनवाड़ी केंद्र 3 परदेशी मोहल्ले की आंगनवाड़ी में विशेष रंगाई पुताई एवं रंगरोवन किया गया स्वस्थ मां और स्वस्थ बच्चा ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं।केंद्र 3 की कार्यकर्ता उषा श्रीवास की आंगनवाडी अलग पहचान बन गई है । आंगनवाणी केन्द्रों की दीवारों पर कुपोषण और साफ-सफाई से संबंधित स्लोगन कार्टून चित्र भी बनाया गया हैं और फर्श में बच्चों को आसानी से सीखने के लिये गिनती , मात्रा , बारह खड़ी , अनार ,आम, का चार्ट बनाया गया है ।
इस संबंध में महिला बाल विकास अधिकारी उमा शर्मा ने बताया कि सभी आंगनवाड़ीयो की विशेष रंग रोवन पुताई की जा रही हैं दिवालो पर कुपोषण , साफसफाई से संबंधित कार्टून चित्र भी बनाये गए जिससे लोग साफ सफाई के प्रति जागरूक होंगे प्रदेश के विकास को गति तभी मिलेगी जब मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ होंगे। कोई भी बच्चा या मां कुपोषित न रहें इसके लिए उनको पर्याप्त पोषण मिलना चाहिए। कुपोषण से बचाव के लिए जन जागरुकता अभियान भी चलाया था और तीन मानकों -मां और बच्चे को पौष्टिक आहार, सही इलाज और साफ सफाई पर विशेष ध्यान केन्द्रित करें। ऐसी कार्ययोजना तैयार की जा रही जिससे कि इन योजनाओं का लाभ लोगों को सही ढंग से मिल सके और ब्लॉक कुपोषण मुक्त बन सके। पुष्टाहार को सही तरीके से लाभार्थी तक पहुंचाया जाए उसे पशु आहार न बनने दें।
Home
बैतूल
बैतूल/शाहपुर~आंगनबाड़ी केन्द्र 3 की एक विशेष रंग से रंगाई-पुताई ~~
दिवालो पर स्वस्चता का संदेश लिखाया गया ~~
सचिन शुक्ला बैतूल~~
Post A Comment: